रामनवमी पर दीपक से राम की दौ सौ फीट की आकृति बनाने की तैयारी;

भागलपुर में रामनवमी को खास बनाने की तैयारी चल रही है। नववर्ष आयोजन समिति की ओर से रामनवमी के मौके पर लगभग 200 सौ फीट के आसपास दीपक से भगवान श्रीराम की आकृति बनाने की तैयारी चल रही है। लाजपत पार्क में कार्यक्रम के अनुमति के लिए सदर एसडीओ के यहां आवेदन भी दिया गया है। अनुमति मिलने के बाद ही तैयारी को अंतिम रूप दिया जाहगा। बताया गया कि भगवान श्रीराम की आकृति बनाने के लिए विशेषज्ञ आर्टिस्टों की मदद ली जाएगी। कार्यक्रम को भव्य रूप देने की तैयारी में समिति से जुड़े लोग लगे हुए हैं।

Read more about रामनवमी पर दीपक से राम की दौ सौ फीट की आकृति बनाने की तैयारी;
  • 0

अजगैबीनाथ महोत्सव को लेकर सक्रिय सदस्यों की बैठक;

नई दुर्गा स्थान प्रांगण में बुधवार की शाम अजगैबीनाथ महोत्सव 2022 के आयोजन समिति के सभी सक्रिय सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष अजीत कुमार ने की। आयोजन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि अब महोत्सव का समय बिल्कुल करीब आ चुका है। कार्य को अंतिम रूप देने हेतु गतिविधियां तेज कर दी गई है। साथ ही साथ रंगमंच निर्माण एवं प्रशाल में पंडाल का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है जो अंतिम चरण में है। जन-जन तक प्रचार हेतु अनेकों माध्यम जैसे सोशल मीडिया, माइकिंग, बैनर- पोस्टर आदि के माध्यम से भी लोगों को अजगैबीनाथ महोत्सव के संबंध में बताया जा रहा है। ऑडिशन की भी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।

महोत्सव 02 एवं 03 अप्रैल को होने वाला है। दो दिवसीय महोत्सव में गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता एवं कवि सम्मेलन के अलावे शहर के प्रतिष्ठित नृत्य संस्थान एवं गायन संस्थान के कलाकारों के द्वारा भी रंगमंच पर प्रस्तुति देने का सूची तैयार हो चुकी है । बैठक में आयोजन समिति के सचिव कुमार दीपांशु दीपक, संयोजक एस के प्रोग्रामर ,सांस्कृतिक सचिव प्रकाश नारायण चौधरी ,…

Read more about अजगैबीनाथ महोत्सव को लेकर सक्रिय सदस्यों की बैठक;
  • 0

आचार्य कार्यशाला के दूसरे दिन विशेष प्रशिक्षण;

प्रखंड के स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलहा में तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला के द्वितीय दिवस को वंदना सत्र के उपरांत विद्यालय कार्य योजना, निर्माण बाल विकास, आचार्य विकास समिति व अन्य प्रकार के कार्यक्रमों का निर्धारण प्रांत की योजना के आलोक में किया गया। द्वितीय सत्र में हमारे शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक क्रियाकलापों की उत्कृष्टता पर चर्चा की। इसमें विद्यालय के अध्यक्ष सकलदेव प्रसाद सिंह, विद्यालय के सचिव दिनेश कुमार यादव, संरक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे।

Read more about आचार्य कार्यशाला के दूसरे दिन विशेष प्रशिक्षण;
  • 0

भागलपुर में खुलेगा वॉलीबॉल का एक्सीलेंस सेन्टर;

बिहार में खेल को आंदोलन का रूप दिलाना है। इसके लिये जो भी योजना बनानी होगी या काम करना होगा, किया जायेगा। भागलपुर 18वां जिला है, जहां जाकर जमीनी स्तर पर यह पता कर रहा हूं कि किस जिले में कौन-से खेल में टैलेंट है। यह टैलेंट कहां-कहां छिपा है। ये बातें बिहार खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविन्द्रन शंकरण ने बुधवार को कही।

हर जिले के खेल संगठनों के साथ बातचीत कर उनकी और खिलाड़ियों की समस्याओं को जानकर उसे दूर करने का प्रयास किया जायेगा। खेल को आगे बढ़ाने के लिए क्या-क्या किया जायेगा। यह सब करने के बाद एक विस्तारित रिपोर्ट सरकार को प्रस्तुत करूंगा। जिस आधार पर खेल नीति और खेल का रोड मैप बनेगा। हर खेल के लिए मैदान अलग-अलग सेंटर पर बनायेंगे। जैसे एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रैक मात्र पटना में है। वॉलीबॉल के लिए तीन जिला काफी टैलेंटेड दिख रहा है, जिसमें बेगूसराय, भागलपुर और छपरा शामिल है। इसमें महिला पुरुष के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी। इसमें से एक एक्सीलेंस सेंटर भागलपुर में होगा। इसका निर्णय बाद में होगा।

Read more about भागलपुर में खुलेगा वॉलीबॉल का एक्सीलेंस सेन्टर;
  • 0

इंडस्ट्रीयल फीडर की बिजली दो घंटे बंद रही;

बरारी क्षेत्र के इंडस्ट्रियल फीडर की बिजली बुधवार को लगभग दो घंटे तक बंद रही। इस कारण औद्योगिक प्रक्षेत्र में काफी दिक्कत हुई। बताया गया कि इस क्षेत्र में बिजली संसाधनों को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा था। इसके लिए इस फीडर में शटडाउन लिया गया था। वहीं बरारी फीडर में भी उसी समय लगभग आधे घंटे तक शटडाउन रहा।

Read more about इंडस्ट्रीयल फीडर की बिजली दो घंटे बंद रही;
  • 0

चंपानगर से डीएम ऑफिस तक जुलूस निकालने की जरूरत;

भागलपुर हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति की ओर से ‘भागलपुर मांगे हवाई जहाज को लेकर नौवें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। धरने में अब छात्र नेताओं का भी साथ मिल रहा है। बुधवार की शाम वे धरना पर बैठे और सरकार से जल्द भागलपुर से हवाई जहाज चलाने का आग्रह किया। धरना के बाद भी अभी तक कोई भी पदाधिकारी व प्रशासन के लोग यहां नहीं पहुंचे।

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष उपेंद्र साह ने कहा कि अगर सरकार द्वारा हवाई सेवा आरंभ नहीं किया जाएगा तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा। भागलपुर बुनकर संघ के अध्यक्ष एजाज अंसारी व संजय साह ने कहा कि जरूरत पड़ने पर हम लोग भूख हड़ताल, आमरण-अनशन, सड़क जाम किया जायेगा। उपमेयर राजेश वर्मा ने कहा कि जन-जन को इस आन्दोलन से जोड़ने के लिए चंपानगर से डीएम ऑफिस तक एक विशाल जुलूस यात्रा निकालने की जरूरत है। हवाई जहाज संघर्ष सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा उचित मांग का हर कोई समर्थन कर रहा है।

पूर्व उपमेयर डॉ. प्रीति शेखर ने कहा कि इस आंदोलन में भागलपुर की आधी आबादी महिलाएं भी साथ देंगी। भागलपुर से हवाई जहाज सेवा चालू हो…

Read more about चंपानगर से डीएम ऑफिस तक जुलूस निकालने की जरूरत;
  • 0

गौरीपुर में नमामि गंगे के तहत कार्यक्रम आयोजित;

बिहपुर। नेहरू युवा भारत एवं खेल मंत्रालय के तहत गौरीपुर में मंगलवार को रमन झा के नेतृत्व में नमामि गंगे का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने युवाओं तथा ग्रामीणों को संबोधित करते कहा कि गंगा की सफाई में अहम भूमिका युवाओं की है। उन्हीं को आगे आकर अपनी भागीदारी निभानी होगी तभी गंगा निर्मल होगी। गंगा हमारे जीवन की अधार हैं। इसे मैली होने से बचाना होगा।

Read more about गौरीपुर में नमामि गंगे के तहत कार्यक्रम आयोजित;
  • 0

प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान की दी जानकारी;

नवगछिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत जीबी कॉलेज के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो मो. मोसर्रत हुसैन के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर और दलित टोला, सिमरा को प्लास्टिक मुक्त किया गया। प्लास्टिक के प्रदूषण से पर्यावरण को होने वाले नुकसान तथा उपायों के बारे में लोगों को बताया गया। मौके पर शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी व स्वयंसेवक मौजूद थे।

Read more about प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान की दी जानकारी;
  • 0

अजगैबीनाथ महोत्सव की तैयारी जोरों पर;

सुल्तानगंज। सुल्तानगंज में 2 एवं 3 अप्रैल को होने वाले अजगैबीनाथ महोत्सव की तैयारी आयोजन समिति द्वारा जोरशोर से की जा रही है। मीडिया प्रभारी पवन कुमार पाठक ने बताया कि 27 मार्च को भागलपुर के दिव्यांश कला केंद्र में महोत्सव के नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता के ऑडिशन में प्रतिभागियों का चयन रंगमंच पर प्रस्तुति देने के लिए कर लिया गया है। गायन प्रतियोगिता में प्रतिभागी सौम्या रैनी, अमर, रागिनी, किंजल, अराध्या स्वरा, शांति, शिवम, राजेश कोमल, राहुल, तनहा, साम्भवी तनुजा। एकल नृत्य के सीनियर कैटेगरी में कुल 13 प्रतिभागियों का चयन हुआ है। जो कहलगांव, बांका, भागलपुर, मुंगेर आदि क्षेत्रों के हैं। एकल नृत्य के जूनियर वर्ग के ऑडिशन में 31 प्रतिभागियों का चयन हुआ है। शास्त्रीय नृत्य के सीनियर श्रेणी में 7 प्रतिभागियों के ऑडिशन में चयन हुआ है। वहीं शास्त्रीय नृत्य के जूनियर वर्ग में 5 प्रतिभागियों का चयन हुआ है।

Read more about अजगैबीनाथ महोत्सव की तैयारी जोरों पर;
  • 0

शीतला मंदिर में अष्टयाम की पूर्णाहुति व भंडारे में उमड़ी भीड़;

पीरपैंती। प्रखंड के प्राचीन शीतलामाता मंदिर में तकरीबन एक दशक बाद हो रहे विधिवत पूजा पाठ एवं 72 घंटे के पूर्णाहुति पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। खासकर महिलाएं व नव युवतियां बड़ी संख्या में पहुंचीं। पूर्णाहुति व हवन पूजन पंडित गौरीशंकर गोस्वामी,कन्हैया,बैद्यनाथ गोस्वामी एवं पंडित विनय मिश्र ने कराई।जबकि हवन पूजन मुख्य यजमान गोलू सिन्हा पत्नी अंकिता सिंहा के अलावा संजीव राम, प्रकाश मिश्र आदि ने किया। जबकि पूर्णाहुति पश्चात यहां विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसका आनंद बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर नारियों ने लिया।जबकि श्री राम ने बताया कि अब जंगलिनाथ महादेव का जीर्णोद्धार भी कराया जाएगा।सभी कार्यक्रम में समस्त ग्रामीणों ने भरपूर सहयोग किया।

Read more about शीतला मंदिर में अष्टयाम की पूर्णाहुति व भंडारे में उमड़ी भीड़;
  • 0

डाककर्मियों की दूसरे दिन भी हड़ताल जारी;

सुल्तानगंज। सुल्तानगंज में अवस्थित डाकघर दूसरे दिन मंगलवार को भी बंद रहा। डाककर्मी ने बताया कि एनएफपीई एवं एफएनपीओ दोनों महासंघ के दो दिवसीय हड़ताल के आह्वान पर यहां के डाक कर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर हैं। कर्मियों ने बताया कि हमारी 12 सूत्री मांग है। इधर कुछ बैंकों में दूसरे दिन भी हड़ताल रहा।

Read more about डाककर्मियों की दूसरे दिन भी हड़ताल जारी;
  • 0

अब राजस्व अधिकारी दाखिल खारिज करेंगे, सीओ होंगे मुक्त;

भागलपुर। दाखिल-खारिज के कामों से अंचल अधिकारियों को जल्द छुट्टी मिलेगी। यह काम अब राजस्व अधिकारी करेंगे। इसको लेकर सरकार की ओर से जिलों को सूचित किया गया है। राजस्व विभाग को भेजे पत्र में सरकार ने कहा कि जल्द ही ये काम राजस्व अधिकारी करेंगे। कई अंचलों में नवनियुक्त राजस्व पदाधिकारियों को अभी ट्रेनिंग पर भेजा गया है। ट्रेनिंग से उनके लौटने के बाद दायित्व सौंप दी जाएगी। दरअसल, अंचल अधिकारी के पास ढ़ेरों ऐसे काम हैं कि वे म्यूटेशन काम पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं। यही वजह है कि कई अंचलों में म्यूटेशन के मामले लंबित चल रहे हैं।

Read more about अब राजस्व अधिकारी दाखिल खारिज करेंगे, सीओ होंगे मुक्त;
  • 0

एनएसएस कैडेटों ने लगाये फलदार पौधे;

नवगछिया। एनएसएस साप्ताहिक शिविर के चौथे दिन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सीता भगत की अध्यक्षता में एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली। इसके साथ ही मदन अहिल्या महाविद्यालय परिसर में फलदार पौधे लगाये। कार्यक्रम पदाधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा की जानकारी स्वयंसेवकों को दी। काजल कुमारी, अमीषा कुमारी, आरती कुमारी, एवं स्वाति ने लक्ष्य गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निशा, रिचा, ममता ने पर्यावरण गीत गाया।

Read more about एनएसएस कैडेटों ने लगाये फलदार पौधे;
  • 0

एमएलसी वोटरों का प्रशिक्षण आज;

नारायणपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित शिल्प प्रशिक्षण भवन में मंगलवार को विधान परिषद स्थानीय निकाय के वोटर त्रिस्तरीय पंचायत के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया व जिला परिषद सदस्य को प्रशिक्षण दिया जाएगा। आशय की जानकारी बीडीओ हरिमोहन कुमार ने देते बताया कि चार अप्रैल को होने वाले एमएलसी चुनाव की वोटिंग होगी। वोट कैसे गिराये जाएंगे उसी संबंध में वोटरों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Read more about एमएलसी वोटरों का प्रशिक्षण आज;
  • 0

एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को मिला प्रशिक्षण;

सुल्तानगंज। रेफरल अस्पताल सभागार में सोमवार को सावधान मिशन इन्द्रधनुष 4.0 का प्रशिक्षण एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया। प्रशिक्षण दे रहे यूनिसेफ के राकेश कुमार, लेखापाल सुजीत कुमार झा, केयर के प्रखंड प्रबंधक शंभू कुमार ने बताया कि 4 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चलने वाले इस कार्यक्रम को सफल रूप से चलाने की जानकारी दी गई।

Read more about एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को मिला प्रशिक्षण;
  • 0

डाककर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल;

सुल्तानगंज। सुल्तानगंज में डाकघर सोमवार को बंद रहा। डाककर्मियों ने बताया कि एनएफपीई व एफएनपीओ दोनों महासंघ (ग्रामीण डाक सेवक संघ) ने संयुक्त रूप से 28-29 को दो दिवसीय हड़ताल के आह्वान पर यहां के डाक कर्मी हड़ताल पर हैं। इनलोगों ने बताया कि नई पेंशन के बदले पुराने पेंशन को चालू करने सहित हमारी 12 सूत्री मांग है। कुछ बैंकों के कर्मी भी हड़ताल पर रहे।

Read more about डाककर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल;
  • 0

सैंडिस कंपाउंड में आज से स्टेट हैंडलूम मेला शुरू;

14 दिवसीय स्टेट हैंडलूम मेला सोमवार से सैंडिस कंपाउंड में शुरू हो रहा है। देर रात तक स्टॉल बनाने का काम जारी है। यहां 50 से अधिक स्टॉल लगाये जायेंगे। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मेला का उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन करेंगे। मेला में राज्य व बाहर की बुनकर समितियों की ओर से उत्पादित वस्त्रों की बिक्री व प्रदर्शनी की जाएगी।

Read more about सैंडिस कंपाउंड में आज से स्टेट हैंडलूम मेला शुरू;
  • 0

आज लगभग आधे शहर में गुल रहेगी बिजली;

भागलपुर, वरीय संवाददाता। सोमवार को पूर्वी हिस्सा समेत शहर के लगभग आधे हिस्से में लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। दरअसल 33 केवीए के लाइन के लिए शहर के तीन प्रमुख पावर सबस्टेशन को बंद रखा जाएगा। जब गर्मी बढ़ी है तो बिजली संसाधनों को दुरुस्त करने वाली एजेंसी ने नया काम शुरू किया है। जब तक सर्दी रही तब तक एजेंसी का काम ढीला रहा। अब भीषण गर्मी पड़ रही है तो कटौती के कारण लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है।

Read more about आज लगभग आधे शहर में गुल रहेगी बिजली;
  • 0

विधायक ने अग्निपीड़ित परिवारों को दी राहत सामग्री;

पीरपैंती। विधायक ललन पासवान रविवार को अग्नि प्रभावित गोपालीचक दियारा पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी। उन्होंने पीड़ित सभी 21 परिवारों को चावल, दाल, चूड़ा, आलू, सरसों तेल, नमक, दालमोट तथा तिरपाल दिया। कहा कि किसी चीज की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने चार मवेशियों व 16 बकरी के जलने से हुई मौत का भी मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया।

उन्होंने इस संबंध में डीएम और सीएस से भी बात की। तत्पश्चात विधायक बदलाटिकर पहुंचे तथा वहां भी चार अग्निपीड़ित परिवारों को राहत सामग्री दी। वे चांय टोला गोराडीह भी पहुंचे तथा सभी पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री दी। वहां लोगों ने बताया कि हमलोगों का राशन कार्ड नहीं है। विधायक ने तत्काल एमओ को निर्देश दिया कि वहां शिविर लगाकर राशन कार्ड बनाया जाय। विधायक के साथ जदयू अध्यक्ष विवेका गुप्ता, ऋषिकेश सिंह, अक्षय मंडल, रोहित पासवान, पंकज, राकेश सिंह राठौर, गोपाल मंडल, बालेशर रजक आदि भी थे।

Read more about विधायक ने अग्निपीड़ित परिवारों को दी राहत सामग्री;
  • 0

जीबी कॉलेज के एनएसएस कैडेटों ने चलाया स्वच्छता अभियान;

नवगछिया। राष्ट्रीय सेवा योजना जीबी कॉलेज, नवगछिया के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन गोद लिए गांव दलित टोला, सिमरा में साक्षरता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो मो. मोसर्रत हुसैन के नेतृत्व में बच्चों के बीच स्लेट, पेंसिल और पुस्तक का वितरण किया गया। बच्चों और उनके अभिभावकों को साक्षरता के प्रति जागरूक किया गया। स्वयंसेवकों द्वारा घर घर जाकर महिलाओं से भी संपर्क कर साक्षरता और शिक्षा का महत्व बताया गया।

Read more about जीबी कॉलेज के एनएसएस कैडेटों ने चलाया स्वच्छता अभियान;
  • 0

शाहकुंड सरपंच संघ की अध्यक्ष बनीं सोनी आचार्य;

शाहकुंड। स्थानीय कसवा खेरही पंचायत में रविवार को प्रखंड के सभी सरपंचों की बैठक की गई। जिसमें संघ का चुनाव किया गया। सर्वसम्मति से वासुदेवपुर की सरपंच सोनी आचार्य को संघ के अध्यक्ष के रूप में चुना गया। सचिव के रूप में नीमिता कुमारी, अनिता कुमारी को मीडिया प्रभारी, ज्योति कुमार को उपाध्यक्ष, सैयद आलम को उपसचिव, विनय कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष और मुरारी सिंह को संगठन मंत्री के रूप में चयन किया गया।

Read more about शाहकुंड सरपंच संघ की अध्यक्ष बनीं सोनी आचार्य;
  • 0