बांका। गुरुवार को बांका के आरएमके मैदान पर जिला स्तरीय तरंग प्रतियोगिता के दुसरे दिन समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विशेष कार्य पदाधिकारी अमरेश कुमार एवं शारीरिक शिक्षा के अधीक्षक द्वारा विजेता प्रतिभागियों और टीमों को पुरुस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर 17 बालक और बालिकाओं का कब्बड़ी, खोखो के साथ फुटबॉल टूर्नामेंट हुआ। फुटबॉल के फाइनल मैच में बालक वर्ग के फुल्लीडुमर प्रखंड की टीम ने कटोरिया को हराया वहीं बालिका वर्ग में चांदन प्रखंड की टीम ने कप पर कब्जा जमाया।खोखो के बालक वर्ग में रजौन प्रथम स्थान पर रहा तो बालिका में बांका प्रखंड ने बाजी मारी। कब्बडी का मैच भी काफी रोचक रहा। इसके बालक और बालिका दोनों की वर्ग में बांका प्रखंड टीम ने अपनी जीत दर्ज की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एम आर डी उच्च विद्यालय के शारीरिक शिक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रखंड से लेकर जिलास्तरीय तरंग प्रतियोगिता का सफल ढंग से संचालन करने का श्रेय सभी शारीरिक शिक्षकों को दिया विशेषकर विजयंत कुमार सिंह, निरंजन शर्मा, चंदन कुमार, हरीश गांगुली ,पंकज कुमार ,संतोष कुमार,…
अमरपुर में अब तक नहीं लग सका ऑक्सीजन प्लांट, दो-दो मंत्रियों ने की थी घोषणा;
अमरपुर (बांका) । अमरपुर में दो वर्ष पूर्व दो-दो मंत्रियों ने कोरोना से बचाव के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की घोषणा की थी। लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। देश में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद राज्य के तात्कालीन पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी व अमरपुर के विधायक सह मंत्री जयंत राज ने अमरपुर रेफरल अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की घोषणा की थी। मालूम हो कि अमरपुर में कोरोना की पहली लहर में तो कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा था लेकिन दूसरी लहर में अमरपुर में दर्जनों लोग इसके शिकार होकर काल के गाल में समा गए थे। उस समय रेफरल अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की भी कमी थी। दो-दो मंत्रियों की घोषणा के बाद क्षेत्र के लोगों में आस जगी कि अब ऑक्सीजन के अभाव में किसी की मौत नहीं होगी। लेकिन दो वर्षों में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने की बात तो दूर इस दिशा में कोई कदम तक नहीं उठाया गया। तात्कालीन पंचायती राज मंत्री ने अपने विभाग से प्लांट लगवाने की घोषणा की थी। पिछले दिनों भी अमरपुर के विधायक सह मंत्री ने क्षेत्रीय दौरे में स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया था कि ऑक…
बौंसी : दो साल बाद मेले के आयोजन से लोगों में उत्साह;
बौंसी (बांका)।
पिछले कई वर्षों से मंदार महोत्सव किसी कारणवश ना होने से क्षेत्र के लोगों में इस मेले को लेकर उत्साह कम पड़ गया था कोरोना की भयावहता को देखते हुए सरकार ने सभी मेलों पर रोक लगा दी थी। क्षेत्र में लगने वाले सभी मेलों मंदिरों सार्वजनिक स्थलों पर रोक लगा दी गई थी दर्शकों में उत्साह की कमी हो गई थी बाजारों में रौनक फीकी पड़ गई थी। लेकिन इस वर्ष बिहार में जब सोनपुर मेला परवान पर रहा देवघर श्रावणी मेला परवान पर रहा तो मंदार महोत्सव को भी विशेष रूप से सरकार के द्वारा मनाने की पूर्ण तैयारी कर ली गई। मंदार महोत्सव को लेकर लोगों में एक नई उत्साह जगी है। लोगों को लग रहा है कि इस वर्ष मेले के प्रांगण में बने सरकारी मंदार मंच कलाकारों के प्रदर्शन से रंगीन होगा। मेले में भी दूरदराज से अच्छे-अच्छे खेल तमाशे दुकान आने की संभावना बढ़ गई है। मेले की बंदोबस्ती भी कर दी गई है जिला प्रशासन प्रतिदिन महोत्सव में लगने वाले सभी तरह के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षात्मक बैठकर हो रही है। इस वर्ष का मंदार महोत्सव बेहद ही रंगीन होगा खासतौर से जब बौंसी नगर पंचायत में नवीन नगर अध्यक्…
भागलपुर। इंस्पेक्टर जेपी यादव बने कोतवाली थानाध्यक्ष;
भागलपुर। इंस्पेक्टर जेपी यादव कोतवाली थाना के नए कोतवाल बनाए गए हैं। उन्हें कोतवाली का नया थानेदार बनाया गया है। इंस्पेक्टर रामप्रीत पासवान के पटना तबादला होने के बाद से थाना प्रभार में ही चल रहा था। इंस्पेक्टर जेपी यादव पटना सीआईडी से ट्रांसफर होकर भागलपुर आए हैं।
सन्हौला। रोमांचक खेल में खीरीडांर ने नदियामा को हराया;
सन्हौला। ताड़र कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा लीग मैच नदियामा और खिरीडांर के बीच खेला गया। नदियामा की टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए 7 विकेट पर 133 रन बनाया। जबकि खीरीडांर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए रोमांचक खेल में 8 विकेट में134 रन बनाकर विजयी हुई। खीरीडांर टीम के अजय कुमार को मैन ऑफ मैच चुना गया। टूर्नामेंट के संरक्षक प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, प्रो. अनन्त कुमार सिंह और प्रो. राजेश कुमार झा ने संयुक्त रूप से उन्हें शील्ड दिया।
बिहपुर। सेमीफाइनल में नवगछिया ने बेगूसराय को 5 विकेट से हराया;
बिहपुर। बिहपुर प्रखंड मैदान पर गुरुवार को वाईसीसी चैलेंजर्स ट्रॉफी का पहला सेमी फाइनल मुकाबला बेगूसराय और नवगछिया के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर बेगूसराय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें रॉबिन ने नाबाद 116 रन तथा आदर्श ने 67 रन का योगदान दिया। नवगछिया ने स्कोर का पीछा करते हुये पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसमें अमन ने 94 रन व कृष्णा ने 32 रन का योगदान दिया। बेगूसराय की तरफ से गौतम ने 3 और नीतीश ने 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच अमन को दिया गया। वहीं निर्णायक की भूमिका में लालमोहन व मुकर्रम अली और कॉमेंटेटर अंशु कुमार, राज गौरव रोहित, आर्यन थे।
रामानुजम जयंती पर विद्यालय में गणित विज्ञान मेला आयोजित;
स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलहा नारायणपुर में महान गणितज्ञ रामानुजम की जयंती के अवसर पर गणित और विज्ञान मेला का आयोजन हुआ। जिसमें 42 समूह बनाए गए प्रत्येक समूह में तीन भैया बहन अपने प्रदर्शन के साथ सम्मिलित थे। विद्यालय के प्रबंध कारिणी समिति के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव, सचिव दिनेश कुमार यादव, समिति सदस्य गण, भैया बहन, अभिभावक और अन्य विद्यालय के विज्ञान तथा गणित के शिक्षक उपस्थित थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव शंकर प्रसाद सिन्हा द्वारा कार्यक्रम की सफलता हेतु सराहना तथा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। तत्पश्चात गणित आचार्य अभिनंदन द्वारा गणित की विशेषता पर प्रकाश डाला गया। बहन नम्रता राज, सपना एवं भैया अमन के द्वारा उनकी जीवनी बताई गई।
मुंगेर : सभी प्रखंड में बनेगा ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, एक जगह होगी सभी तरह की जांच;
मुंगेर, जिला स्वास्थ्य समिति की तर्ज पर सभी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में दो मंजिला ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट बनेगा। जिसमें एकीकृत डायग्नोस्टिक सेंटर बनाया जाएगा। मरीज एक ही जगह सभी तरह की जांच करा सकेंगे। इस बावत राज्य स्वास्थ्य समिति की स्वीकृति मिल चुकी है। प्रखंड अस्पताल परिसर में ही ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण होगा। इसके लिए डीपीआर भी स्वीकृत हो चुका है।
अभी चार प्रखंडों में बनेगा हेल्थ यूनिट:
फिलहाल जिले के 04 प्रखंड क्रमश: तारापुर, खड़गपुर, संग्रामपुर और धरहरा में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट निर्माण के लिए जगह चयनित कर लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की निर्माण एजेंसी बीएमएसआईसीएल द्वारा इन चारो प्रखंडों में जमीन की मापी कर रिपोर्ट राज्य स्वास्थ्य समिति को भेज दिया गया है। मार्च माह से पहले निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा।
एकीकृत होगा डायग्नोस्टिक सेंटर
पीएचसी परिसर में दो मंजिला बनने वाले ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट में निचले तल पर एकीकृत डायग्नोस्टिक सेंटर होगा। जिसमें एक्सरे, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड सहित…
मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा मुंगेर जिला;
मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा मुंगेर जिला;
यही कारण है कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में किसान जुड़ने लगे हैं। जिले के बंगलवा का रहने वाले किसान राजेश कुमार ने मशरूम की खेती के लिए एक नई तकनीक विकसित की है। इसके अलावा वे मशरूम का बीज भी उत्पादन कर रहे हैं। उन्होंने पुआल, गेहूं की भूसी और एयर कंडीशनर का उपयोग करके इन हाउस मशरूम उत्पादन के लिए एक इकाई की स्थापना की है।
भागलपुर। नए साल में शहर के पांच सरकारी स्कूल नए रूप में दिखेंगे;
भागलपुर। स्मार्ट सिटी योजना से छह करोड़ 34 लाख की लागत से शहर के पांच स्कूलों का आधुनिकीकरण कराया जा रहा है। काम लगभग पूरा हो चुका है। उम्मीद है कि नए साल इन स्कूलों को हैंडओवर कर दिया जाएगा। जिन स्कूलों का आधुनीकीकरण कराया जा रहा है उसमें झुनझुनवाला आदर्श बालिका उच्च विद्यालय, मोक्षदा गर्ल्स हाई स्कूल, राजकीय बालिका इंटर विद्यालय, राजकीय इंटरमीडिएट जिला स्कूल और राजकीय सारो साहू मध्य विद्यालय शामिल हैं।
इस प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों को स्कूल में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए योजना बनायी गई है। यानी, मॉर्डन स्कूल मिलेगा। नये बेंच-डेस्क के साथ सीसीटीवी की निगरानी में पढ़ाई करेंगे। दरवाजे और खिड़कियों की मरम्मत करायी गई है तो बाहरी और आंतरिक रंग रोगन का काम किया गया है। वाटर प्यूरीफाइंग सिस्टम लगाया गया है और स्कूल में नए सिरे से वायरिंग कराया गया है। बेंच डेस्क बदले गए हैं और स्कूलों में सिविल वर्क भी कराये गए हैं।
भागलपुर। अराजकता के खिलाफ आंदोलन करेगा छात्र वैकल्पिक मोर्चा;
भागलपुर। छात्र वैकल्पिक मोर्चा की बैठक विश्वविद्यालय कैंपस स्थित रवींद्र भवन में हुई। अध्यक्षता विश्वविद्यालय संयोजक अमरजीत कुमार मंडल ने की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और अराजकता के खिलाफ संगठन के कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे। बैठक में विश्वविद्यालय कमेटी का गठन किया गया।
सर्वसम्मति से विश्वविद्यालय सह संयोजक सोनम कुमारी, विश्वविद्यालय सचिव मोनू कुमार, टीएनबी कालेज अध्यक्ष अभिषेक कुमार, मारवाड़ी कालेज अध्यक्ष संतोष कुमार, बीएन कालेज अध्यक्ष अजीत कुमार को बनाया गया। विश्वविद्यालय सह-संयोजक सोनम कुमारी ने कहा कि सभी महाविद्यालयों में जल्द ही संगठन का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। विश्वविद्यालय सचिव मोनू कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द छात्र-छात्राओं को हॉस्टल में सुरक्षा दी जाय। लड़कियों के छात्रावास की टूटी दीवार को दुरुस्त कर अविलंब घेराबंदी की जाए। विश्वविद्यालय प्रशासन संगठन को नजरअंदाज करती है, तो संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ेगा।
भागलपुर। रिवर फ्रंट का निर्माण जल्द होगा शुरू;
भागलपुर। स्मार्ट सिटी परियोजना से गंगा किनारे प्रस्तावित रिवर फ्रंट का निर्माण जल्द शुरू होगा। करीब सात माह पूर्व मई में वन विभाग ने निर्माण कार्य रोक दिया था। क्योंकि कंपनी बगैर इजाजत लिए ही गंगा किनारे पक्का निर्माण कार्य कर रहा था। अब वन एवं पर्यावरण विभाग ने इसकी मंजूरी दे दी है।
डीएफओ भरत चिंतापल्ली ने बताया कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड को वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत शर्तों के साथ निर्माण शुरू करने की इजाजत दी गई है। एजेंसी को सिर्फ नदी किनारे के ऊपर सूखे जगहों पर पक्का निर्माण की इजाजत दी गई है। एजेंसी गंगा में कोई निर्माण कार्य नहीं कर सकती है। उन्होंने बताया कि गंगा के तटवर्ती क्षेत्र में पक्का निर्माण के लिए वन एवं पर्यावरण विभाग की अनुमति अनिवार्य है, क्योंकि नदी की धारा में डॉल्फिन विचरण करती है। पक्का निर्माण से जलजीव को खतरा हो सकता है। इन सभी तकनीकी पहलू को लेकर वन विभाग की अनुमति अनिवार्य है। बता दें कि स्मार्ट सिटी की ओर से बगैर अनुमति मिले ही काम कराया जा रहा था। स्मार्ट सिटी ने सिर्फ 24 अप्रैल को आवेदन देकर कर्तव्य की इतिश्री कर ली थी। इसी बात को लेकर वन …
भागलपुर : स्कूल में डालसा की टीम ने बच्चों को किया जागरूक;
भागलपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की तरफ से बुधवार को बरारी के छोटी खंजरपुर स्थित भवानी कन्या मध्य विद्यालय में विधिक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान प्राधिकार के पैनल की अधिवक्ता वंदना भारती ने बच्चों को मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, बाल श्रम, दहेज उन्मूलन, ह्यूमन ट्रैफिकिंग और बच्चों के लिए विधिक संरक्षण के बारे में विस्तार से बताया। स्कूल में चलाए जा रहे बाल संसद में बने मंत्रियों को भी उनसे बातचीत कर उनकी कार्यशैली के बारे में बताया गया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक और कर्मी मौजूद रहे। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज के आदेश के आलोक में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुआ सामाजिक अंकेक्षण;
वीरपुर। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को सामाजिक अंकेक्षण किया गया। इस दौरान केंद्रों पर पोषक क्षेत्र के अभिभावकों को सेविका द्वारा सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही, आंगनबाड़ी केंद्रों से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया। सेविकाओं ने लोगों के बीच आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। अभिभावकों को टीकाकरण, टीएचआर, गृह भ्रमण से सम्बंधित जानकारी भी दी गई।
किसानों की बैठक में उठी गन्ने की मूल्यवृद्धि की मांग;
गढ़पुरा, हसनपुर चीनी मिल के गेट एरिया के किसानों की बैठक मालीपुर दुर्गा स्थान परिसर में हुई। इसमें गन्ना उत्पादक किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। मिल प्रबंधन से गढ़पुरा, छौड़ाही एवं हसनपुर प्रखंड के गेट एरिया के किसानों को जरूरत के अनुसार चालान की आपूर्ति करने की मांग की। इसके अलावा अन्य मांगों में गन्ना का मूल्य आठ सौ रुपए प्रति क्विंटल करने, मिल से निकलने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए उपयुक्त मशीन लगाने, गेट एरिया के गन्ना उत्पादक किसानों के परिवार के सदस्य को मिल में नौकरी देने, मिल से निकलने वाली मैली किसानों को मुफ्त देने समेत आठ मांग शामिल है। बैठक की अध्यक्षता किसान नेता रामकशोर प्रसाद ने की। मौके पर किसान विद्यानंद राय, अजय कुमार राय, धर्मेंद्र प्रसाद सिंह, विजय शंकर सिंह, अजीत कुमार राय, नकुल महतो, चंद्रमौली पाठक, मनोज कुमार साहू, मोहम्मद सुभाण, राजेश पाठक, राजीव कुमार पाठक, रामाशीष महतो, आमोद सिंह, बैजनाथ राय, राजेश कुमार राय आदि मौजूद थे।
माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट: नवाचारी शिक्षाशास्त्र के वीडियो अपलोडिंग में बेगूसराय स्टेट टॉपर;
बेगूसराय, माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट - नवाचारी शिक्षाशास्त्र में वीडियो अपलोडिंग में बेगूसराय स्टेट टॉपर बना। 19 दिसंबर को एससीईआरटी पटना द्वारा जारी जिलावार रैकिंग में बेगूसराय ने 7464 वीडियो अपलोड किया। जबकि दूसरे नंबर पर गया 6805, भोजपुर 5068, कटिहार 4870 व वैशाली जिले ने 4355 वीडियो अपलोड कर पांचवें स्थान पर रहा। 33 वीडियो अपलोड कर खगड़िया जिला सबसे निचले स्थान पर रहा।
समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ मो. जमाल मुस्तफा ने बताया कि डीएम रोशन कुशवाहा के नेतृत्व व डीईओ शर्मिला राय के सफल निर्देशन पर वीडियो अपलोडिंग में स्टेट टॉपर बनना जिले के शिक्षा विभाग की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। जिले के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बिहार राज्य में सबसे अधिक वीडियो अपलोड कर प्रथम स्थान प्राप्त कर दिखाया है कि यह सामूहिक प्रयास का ही प्रतिफल है। स्टेट टॉपर बनने पर स्थापना डीपीओ रविंद्र साहु, पीएम पोषण योजना के डीपीओ चंदन कुमार, आर्यभट्ट के निदेशक अशोक कुमार सिंह अमर, सेंटजोसेफ पब्लिक स्कूल के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह, विकास विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह, देशरत्न पब्लिक स्कूल के न…
कृषि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मिलेगा प्रशिक्षण;
भागलपुर। ट्रिपल आईटी भागलपुर में हेल्थकेयर और कृषि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग पर चल रहे फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के दूसरे हफ्ते की शुरुआत मंगलवार को हुई। 12 से 23 दिसंबर तक होने वाले कार्यक्रम के पहले हफ्ते की शुरुआत 12 दिसंबर को ऑनलाइन हुई थी। एआईसीटीई की ट्रेनिंग एंड लर्निंग एकेडमी द्वारा प्रायोजित ऑफलाइन प्रोग्राम के दूसरे हफ्ते की शुरुआत निदेशक प्रो.अरविंद चौबे, एनआईटी पटना के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.अक्षय दीपक, समन्वयक डॉ. दिलीप कुमार चौबे, डॉ. बाबुल प्रसाद तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य हेल्थकेयर, कृषि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग के बुनियादी सिद्धांतों, प्रगति पर ज्ञान और प्रशिक्षण प्रदान करना है। निदेशक ने कहा कि यह कार्यक्रम संकाय सदस्यों, अनुसंधान विद्यानों, पीजी छात्रों के लिए फायदेमंद होगा। जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग जैसी तकनीकों का उपयोग करके डेटा के प्रसंस्करण और विश्लेषण के क्षेत्र में अनुसंधान करना चाहते हैं। स्वास्थ्य देखभाल और कृषि कार्यक्रम में प्रतिभागी स्वास्थ्य देखभाल…
क्रिकेट: पीरपैंती ने रमजानीपुर को हराया;
भागलपुर। ताड़र महाविद्यालय ताड़र के मैदान में मंगलवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सनहौला चंद्रिका देवी व ताड़र कालेज ताड़र के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन मैच पीरपैंती और रमजानीपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर रमजानीपुर ने पहले गेंदबाजी की। बल्लेबाजी करते हुए पीरपैंती की टीम निर्धारित 20 ओवर में 224 रन बनाया। रमजानीपुर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 184 रन ही बना सकी। प्रतियोगिता पीरपैंती की टीम ने जीता। बुधवार को भागलपुर और वीर बन्ना के बीच पूवाह्न 11 बजे से मैच होगा।
सरस्वती शिशु मंदिर में हुई मुकुट निर्माण प्रतियोगिता;
नाथनगर, नरगाकोठी स्थित पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा पंचम के बच्चों के बीच मुकुट निर्माण प्रतियोगिता हुई। इसकी शुरुआत प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार एवं शशिकांत गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कर किया। इस दौरान प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ही भारत का भविष्य निर्भर है। उन्होंने कहा मुकुट निर्माण प्रतियोगिता से बच्चों में क्रियात्मक ज्ञान का विकास होगा। मुकुट निर्माण प्रतियोगिता में कक्षा पंचम के 40 बच्चों ने भाग लिया। इसमें पंचम (क) से प्रथम माही प्रज्ञा, द्वितीय गरिमा दैलानियां एवं तृतीय स्थान जया गुप्ता ने प्राप्त किया। साथ ही पंचम (ख) से प्रथम स्थान सोहम कुमार द्वितीय अंकुश कुमार एवं तृतीय स्थान युवराज कुमार ने प्राप्त किया। शेष बच्चों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया। मौके पर शिक्षक शशि भूषण मिश्र, अभिजीत आचार्य, अमर ज्योति, सुबोध झा, सुबोध ठाकुर, संजीव ठाकुर, उपेंद्र प्रसाद साह, नरेंद्र कुमार, गोपाल प्रसाद सिंह, दीपक कुमार, शशिकांत गुप्ता, अंजू रानी, सुप्रिया कुमारी, कविता पाठक, ललिता झा, रेणू कुमा…
नवगछिया: विद्यालयों में मध्याह्न भोजन चावल के अभाव में बंद;
नवगछिया, अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में चावल खत्म हो जाने के कारण पिछले एक सप्ताह से मध्याह्न भोजन बंद है। जानकारी के अनुसार गोपालपुर प्रखंड में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद है। मध्याह्न भोजन नहीं मिलने से छात्रों की उपस्थिति में कमी होने लगी है।
मध्याह्न भोजन को लेकर के जिला प्रशासन द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को तत्काल चावल मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है। जानकारी के अनुसार इस्माईलपुर प्रखंड को छोड़कर गोपालपुर, खरीक, रंगरा, नवगछिया, बिहपुर एवं नारायणपुर प्रखंड में लगभग एक दर्जन के आसपास मध्य व प्राथमिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद है। गोपालपुर एवं नवगछिया के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने बताया कि मध्याह्न भोजन चावल के अभाव में बंद होने की जानकारी है। हमने इसको लेकर चावल उपलब्ध कराने की मांग की है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विजय आनंद ने बताया कि मध्याह्न भोजन चावल के अभाव में बंद है। चावल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही मध्याह्न भोजन फिर से चालू हो जाएगा।
अब अस्पताल से डॉक्टर कर सकेंगे टेली मेडिसिन से इलाज;
भागलपुर। सदर, अनुमंडल एवं प्रखंड अस्पताल पर बने टेली मेडिसिन सेंटर पर बैठकर टेली मेडिसिन के जरिये इलाज की अनिवार्यता से डॉक्टरों को मुक्ति मिल गयी है। नये आदेश के तहत अब अस्पताल में जहां भी डॉक्टर रहेगा, वहीं से वह टेली मेडिसिन के जरिये दूर बैठे मरीजों का इलाज व जांच-दवा आदि को लेकर जरूरी सलाह दे सकेगा। इसके लिए टेली मेडिसिन सेंटर पर पहुंचना अनिवार्य नहीं होगा।
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने बिहार के सभी सिविल सर्जन को लिखे पत्र में कहा है कि अब तक दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को इ-संजीवनी व हब एवं स्पोक्स माडल पर चिकित्सकीय परामर्श दिया जा रहा है। एक तो वैसे ही पूरे बिहार के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है। 21 फरवरी 2021 से बिहार के सभी जिलों में टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की गयी थी। हब में पंजीकृत चिकित्सकों का जब डॉटा खंगाला गया तो पता चला कि हब में पंजीकृत 53 प्रतिशत डॉक्टर ही इ-संजीवनी ओपीडी में लाग-इन कर रहे हैं। बार-बार शिकायत मिल रही है कि इ-संजीवनी ओपीडी के दौरान बार-बार फोन करने के बावजूद डॉक्टर फोन नहीं उठा…