शाहकुंड। प्रखंड के मानिकपुर उच्च विद्यालय मैदान में प्रखंड स्तरीय संगीत कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 38 छात्रों ने भाग लेकर अपने संगीत कला का प्रदर्शन किया। जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्रवाले प्रतिभागियों में रानी कुमारी प्रथम, कुंदन कुमार द्वितीय और रिमझिम कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि 18 वर्ष से कम उम्रवाले प्रतिभागियों में प्रणव कुमार प्रथम, प्रियांशु कुमार द्वितीय और स्मृति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन्हें बाल श्रम आयोग के अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु के हाथों पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुखिया आभा सिंह, अश्विनी ठाकुर, मनीष कुमार, कुंदन कुमार, विशाल कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे। संचालन देवन पांडेय ने किया।
फुटबॉल चैलेंज कप: बरारी की टीम सेमीफाइनल में;
सबौर। प्रखंड क्षेत्र के फरका में बाबू सूर्य नारायण सिंह मैदान में आयोजित 40 वां फुटबॉल चैलेंज कप प्रतियोगिता के तीसरा क्वार्टर फाइनल में रविवार को बरारी की टीम ने गोकुलपुर को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सर्वश्रेष्ठ खेल के लिए मैन ऑफ द मैच एसटी बरारी टीम के अंकुर को मिला। इस मौके पर ग्राम पंचायत फरका मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल ने किया गोपाल यादव, रामदेव भारती, ओम प्रकाश मंडल, सहदेव मंडल, सुनील मंडल, घनश्याम मंडल, राजेंद्र प्रसाद निर्णायक कुंजय मुकेश कुमार और जीतू थे इस टूर्नामेंट का प्रथम सेमीफाइनल विजेता एसटी बरारी और बंसीपुर के बीच दिनांक आठ जनवरी को खेला जाएगा।
ब्रह्मपुत्र आठ तो सूरत एक्सप्रेस 10 घंटे लेट;
भागलपुर। कड़ाके की ठंड के कारण कनकनी और कोहरा बढ़ गया है। इसका सबसे ज्यादा असर रेल सेवा पर पड़ा है। लंबी दूरी से आने वाली सारी ट्रेनें हर रोज लगभग देरी से आ रही हैं। ट्रेनें 10-12 घंटे लेट चल रही हैं। तीन दिनों में ट्रेन अपने गंतव्य तक पहुंच रही है। शनिवार को आने वाली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस रविवार को भागलपुर पहुंची। इसके आलावा कई ट्रेनें कुछ घंटे की देरी से पहुंची थीं।
रविवार को आनंद विहार से भागलपुर आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस दो घंटे ज्यादा देर से पहुंची थी। यही नहीं, नई दिल्ली से कामख्या जाने वाली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस भागलपुर करीब साढ़े 11 घंटे लेट सुबह 6.00 बजे के बाद पहुंची। रविवार को आने वाली डाउन ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस फिर से 10 घंटे से ज्यादा लेट है। यह ट्रेन आज सोमवार को पहुंची। अजमेर से भागलपुर आने वाली अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस भी 10 घंटे से ज्यादा देरी से चली। इस कारण यह ट्रेन भी दूसरे दिन सोमवार को पहुंची। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है। भागलपुर आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस आनंद विहार से दो घंटे से ज्यादा देरी से खुली है। इस कारण संभावना ह…
पार्टी व धर्म की सरहदें तोड़ भारत जोड़ो यात्रा पहुंची भागलपुर, उमड़ा जनसैलाब;
भागलपुर। माघ की शाम में सर्द अपने शबाब पर थी और तेज पछुआ हवा देह में तीर की तरह चुभ रही थी, लेकिन पदयात्रा में शामिल कांग्रेसियों एवं आमजनता के चेहरे पर उत्साह दिख रहा था। पदयात्रा में पार्टी व धर्म की सरहदें टूटतीं दिखाई दीं और जनसैलाब सा नजारा दिख रहा था।
शहर की सीमा में प्रवेश करने से पहले भारत जोड़ो यात्रा में वही चंद चेहरे शामिल थे जो कि सिमरिया से चले थे, लेकिन शहर की सीमा में प्रवेश करते ही काफिला बड़ा हो गया। भारत जोड़ो यात्रा से करीब 500 मीटर आगे चल रहा कांग्रेस सेवा दल का जत्था न केवल पदयात्रा के आने की अहसास करा रहा था, बल्कि पदयात्रा में उत्साह का रंग भर रहा था। इस दौरान सड़क किनारे खड़ी महिलाएं, युवतियां व अन्य लोग अपने-अपने मोबाइल से इस ऐतिहासिक पदयात्रा को विडियो रिकार्डिंग के जरिये कैद कर रहे थे। वैन में लगे प्रोजेक्टर के जरिये लोगों को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा निकाली गयी भव्य पदयात्रा की झलकियां दिखा रही थीं। फोर लेन अंडरपास से जैसे-जैसे भारत जोड़ो पदयात्रा आगे बढ़ती जा रही थी, वैसे-वैसे जुलूस का आकार बड़ा होता जा रहा…
संडे बाजार में जाम से लोग रहे परेशान;
भागलपुर। ठंड से संडे बाजार में ग्राहकों की भीड़ से जाम की स्थिति होती है। सस्ते दामों पर ऊनी कपड़े मिलने से रविवार को दूर-दराज क्षेत्रों से आने वाले लोगों की भीड़ से दोपहर तीन बजे से लेकर शाम छह बजे तक लोगों को कई बार जाम से भी जूझना पड़ा। जाम के कारण खलीफाबाग से वेरायटी चौक, गुरुद्वारा गली से खलीफाबाग आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दरअसल, संडे बाजार में सड़क पर ही कई ठेला में कपड़ा, जूता, खिलौना, चाट-पकौड़े की दुकानें लगती हैं। गुरुद्वारा गली में बैलून व कपड़ों की दुकानें लगी थीं। लोगों ने कहा कि गुरुद्वारा गली की चौड़ाई खुद छोटी है, ऐसे में मुहाने पर दुकानें लगाने से जाम लग गया।
पांच सौ रुपये में मिल रहा था जूता
संडे बाजार में मात्र तीन सौ रुपये में दो जैकेट मिल रहा है। इस कारण इस दुकान में ग्राहकों की काफी भीड़ थी। दुकान के आगे माइकिंग होने से ग्राहकों की भीड़ लग गयी। इस कारण यहां जाम भी लगा था। यहां तीन सौ रुपये में जैकेट, स्वेटर का सेल लगा था। सेल दिल्ली के दुकानदार ने लगाया था। दुकानदार पुनीत ने बताया कि वह किराये पर ठंड में दुकान…
रंग महोत्सव में लोक व शास्त्रीय नृत्य के विजेताओं को मिले पुरस्कार;
भागलपुर। भागलपुर रंग महोत्सव आयोजन समिति ने लोक नृत्य व शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्थानीय प्रतिभागी के लिए सम्मान समारोह सह समीक्षा बैठक रविवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान में हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. महेश राय ने की। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। एकल लोक नृत्य, बाल वर्ग में प्रथम पुरस्कार आदया राजहंस, किशोर वर्ग में आर्या रोली को दिया गया। समूह लोकनृत्य के बाल वर्ग में राजकीय मध्य विद्यालय नाथनगर को तृतीय, मध्य विद्यालय रानी तालाब सबौर को द्वितीय, डीएवी पब्लिक स्कूल सुल्तानगंज को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं समूह लोकनृत्य किशोर वर्ग में यूनिक पथ फाइंडर एकेडमी बरारी को तृतीय, मध्य विद्यालय रानी तालाब सबौर को द्वितीय व माउंट जीवन एकेडमी शाहकुंड भागलपुर को प्रथम स्थान के लिए सम्मानित किया गया।
एकल शास्त्री नृत्य बाल वर्ग में सौम्या को तृतीय पुरस्कार, अनन्या राज को द्वितीय व परीक्षिता को प्रथम पुरस्कार मिला। वहीं एकल शास्…
आशिहारा कराटे इंटरनेशनल के ग्रेडिंग टेस्ट में तीन छात्रों का बेहतर प्रदर्शन;
भागलपुर। आशिहारा कराटे इंटरनेशनल का ग्रेडिंग टेस्ट रविवार को सैंडिस कंपाउंड परिसर में हुआ। इस मौके पर जयपुर से आए राष्ट्रीय कराटे रत्न से सम्मानित सिहान डॉ. गौतम कुमार भारती ने 30 छात्राओं का ग्रेडिंग टेस्ट लिया। इसमें आदित्य राज, संकल्प भारद्वाज, शौर्य सिन्हा ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए डबल प्रमोशन हासिल किया। ग्रेडिंग टेस्ट में सहयोग सेंसई मो. मुख्तार आलम एवं हेमंत लाल ने किया। इसके अलावा गौतम कुमार कल्याणी कुमारी, पलक झा, प्रखर झा, मयंक, अनय कुमार ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। शिहानी गौतम कुमार भारती ने कराटे की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और कराटे को मेंटल हेल्थ एवं फिजिकल हेल्थ के लिए बेस्ट एक्सरसाइज बताया।
ट्रैफिक सिग्नल के पास टूटी सड़क की होगी मरम्मत;
भागलपुर। शहर में ट्रैफिक सिग्नल के पास कई जगह सड़कें खराब है। इनमें गुड़हट्टा चौक, त्रिमूर्ति चौक, भीखनपुर चौक, भीखनपुर गुमटी नंबर 3 व आदमपुर चौक के पास की सड़क खराब है। इसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है। इसे लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा है। डीएम ने यातायात को सुचारु रुप से संचालित होने को लेकर क्षतिग्रस्त सड़क की जल्द मरम्मत कराने को कहा है।
मार्च तक पूरा होगा जहांगीरा बहू ग्रामीण जलापूर्ति प्लांट;
प्रखंड के कमरगंज पंचायत के जहांगीरा में वर्ष 2011-12 से लगभग साढ़े सात बीघा जमीन पर निर्माणाधीन बहु ग्रामीण जलापूर्ति प्लांट मार्च तक पूरा होने की संभावना है। इस प्लांट से नाथनगर की आर्सेनिक प्रभावित सात पंचायतों और सुल्तानगंज के एक पंचायत की दो वार्डों के लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति मुहैया कराई जाएगी।
प्लांट के लिए पहले आईवीआरसीएल कंपनी को 22 करोड़ का ठेका दिया गया था। कुछ वर्षों बाद इस कंपनी के ब्लैक लिस्टेड हो जाने पर जनवरी 2020 से कोलकाता की रियान वाटर टैंक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को बचे कार्यों को पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही पूर्व की बजट में इजाफा करते हुए 39 करोड़ 95 लाख रुपये कर दिया गया है।
पीएचईडी विभाग के जेई की मानें तो आर्सेनिक प्रभावित सुल्तानगंज की किशनपुर पंचायत के दो वार्ड और नाथनगर की सात विभिन्न पंचायतों राघोपुर वार्ड एक से 9, रत्तीपुर बैरिया व गोसांईदासपुर के सभी वार्डो, भुवालपुर के तीन वार्ड, भतौड़िया के तीन वार्ड, शंकरपुर के दो वार्ड तथा रन्नुचक मकंदपुर के वार्ड एक से 13 तक के सभी लोगों को पाइपलाइन के जरिए शुद्ध पेयजल…
प्रदर्शनी फुटबॉल मैच में चाय टोला 1-0 से बिजयी।
एनटीपीसी कहलगांव द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के तहत शुक्रवार को प्रदर्शनी फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। एनटीपीसी स्पोर्ट्स काउंसिल के सहयोग से दीप्तिनगर अवसीय परिसर स्थित जीवन ज्योति अस्पताल मैदान में चाय टोला और बंशीपुर गांव की टीमों के बीच प्रदर्शनी फुटबॉल मैच आयोजित किया गया। प्रदर्शनी फुटबॉल में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मैच 2-2 गोल पर ड्रॉ घोषित होने पर, पेनाल्टी शूटआउट के द्वारा चाय टोला की टीम ने गोल कर 1-0 से खिताब अपने नाम किया।
खिताबी मुकाबले के पूर्व परियोजना प्रमुख, कार्यकारी निदेशक अरिंदम सिन्हा द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रदर्शनी फुटबॉल मैच का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर व्यवसायिक उत्कृष्टता समकक्ष मूल्यांकन सम्मेलन में आए हुए विशिष्ट अतिथि भी शामिल हुए।
मुख्य अतिथि अरिंदम सिन्हा द्वारा विजेता चाय टोला और उपविजेता बंशीपुर को ट्रॉफी प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को अपनी शुभकामना दी।
मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि जल्द ही ग्रामीण बालिकाओं के…
परीक्षा स्थगित कराने के लिए छात्रों का हंगामा, 19 से ही होगी;
भागलपुर। टीएमबीयू के स्नातक पार्ट तीन की परीक्षा स्थगित कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा किया। हालांकि उनकी मांग नहीं मानी गयी। अंतत: छात्रों के करीब छह घंटे से अधिक के आंदोलन के बाद भी विवि प्रशासन ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 19 जनवरी से ही परीक्षा लेने का निर्णय लिया। विश्वविद्यालय के बाद देर शाम तक कुलपति आवास के बाहर धरना पर बैठे छात्र निराश होकर वापस लौट गये।
पार्ट तीन की परीक्षा को स्थगित कराने की मांग को लेकर विभिन्न कॉलेजों के 500 से अधिक छात्र शुक्रवार सुबह 11 बजे विश्वविद्यालय पहुंचे। इन छात्रों ने विवि गेट के सामने हंगामा और नारेबाजी करना शुरू किया। हालांकि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का गेट बंद होने के कारण छात्र अंदर नहीं जा सके और गेट के बाहर ही नारेबाजी करते रहे। इस दौरान विश्वविद्यालय में कुलपति, प्रतिकुलपति, डीएसडब्ल्यू, परीक्षा नियंत्रक सहित अन्य पदाधिकारी नहीं थे। थोड़ी देर में प्रॉक्टर डॉ. एसडी झा विश्वविद्यालय पहुंचे। वहीं पुलिस वाले भी विश्वविद्यालय पहुंच गये थे। करीब तीन घंटे हंगामा…
मुंगेर-किऊल के रास्ते चलाई जाएगी राजेंद्रनगर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस;
भागलपुर। नौ जनवरी को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली डिब्रूगढ़-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस रूट बदलकर चलाई जाएगी। यह ट्रेन खगड़िया-सब्दलपुर-मुंगेर-किऊल-मोकामा के रास्ते चलाई जाएगी। दरअसल, सोनपुर मंडल के दिनकर ग्राम सिमरिया स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य होगा। ट्रेन परिचालन को सुगम बनाने व यात्री सुविधा के लिए रेलवे मंडल द्वारा कार्य कराया जा रहा है। सात से 11 जनवरी तक प्री-एनआई व एनआई कार्य होने हैं। इसको लेकर कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने जारी की है।
कहलगांव तथा पीरपैंती प्रखंड में 58 हजार घरों में पेयजल संकट;
बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना करीब तीन सौ करोड़ की लागत से निर्मित बहु ग्रामीण आर्सेनिक मुक्त जलापूर्ति योजना से कहलगांव और पीरपैंती प्रखंड के 36 पंचायत के 141 गांव में 58 हजार 600 घरों में शुक्रवार को चौथे दिन भी जलापूर्ति बाधित रही। जलाापूर्ति बाधित रहने की वजह से दोनों प्रखंडों के लोग को आर्सेनिक युक्त पानी पीने को मजबूर हैं।
प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर विवेकानंद दास ने बताया कि आर्सेनिक प्रदूषित कुआं एवं चापाकल के गंदे जल के उपयोग से चर्म रोग, चर्म कैंसर, यकृत, फेफड़े, गुर्दे एवं रक्त विकार संबंधी रोगों के अलावा हाइपर केरोटोसिस, आदि रोग होने का खतरा होता है। चर्म रोग एवं अन्य रोगों से लोग पीड़ित हो रहे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार उक्त परियोजना तकनीकी खामियों की वजह से महीने में 20 दिन जलापूर्ति बाधित ही रहती है। जबकि जेएमसी कंपनी के द्वारा पांच साल तक मेंटेनेंस के साथ नियमित जलापूर्ति करना है।
उद्घाटन के डेढ़ साल बाद भी सभी गांव में नियमित जलापूर्ति शुरू नहीं हो पाई है। पिछले चार दिनों से जलापूर्ति बाधित है। कंपनी द्वारा तकनी…
आज भागलपुर-टेकानी के बीच ट्रैफिक ब्लॉक, सात पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द;
भागलपुर। भागलपुर-बांका रेलखंड में भागलपुर-टिकानी स्टेशन के बीच शनिवार को पुल मेंटेनेंस के कार्य को लेकर सात पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसमें सात जनवरी को 03452/03449 और 03448/03447 भागलपुर-बांका-भागलपुर डेमू, 03444/03443 भागलपुर-हंसडीहा-भागलपुर डेमू और 03441 हंसडीहा-भागलपुर डेमू ट्रेन रद्द रहेगी। इसके अलावा 03482 भागलपुर-गोड्डा डेमू हंसडीहा तक ही चलाई जाएगी। 03633 देवघर-सुल्तानगंज डेमू को सात जनवरी को बांका से टिकानी स्टेशन के बीच 45 मिनट के लिए रोका जाएगा।
इस दौरान ट्रेनों का परिचालन डीजल इंजन से कराया जाएगा। ये इंजन इलेक्ट्रिक से चलने वाले हैं। रांची-गोड्डा एक्सप्रेस के इलेक्ट्रिक इंजन को डीजल से बदलकर भागलपुर से भेजा गया। भागलपुर और टिकानी स्टेशनों के बीच जनवरी को दिन के 11.00 बजे से शाम के आठ बजे तक आठ घंटे के बीच ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा। यह जानकारी मालदा रेल मंडल की पीआरए रूपा मंडल ने दी।
भागलपुरी बेर ने बाजार में बंगाल का दबदबा किया कम;
भागलपुर। भागलपुरी बेर जल्द ही बाजार में आएगा। अभी बाजार में बंगाल, छत्तीसगढ़, नासिक आदि के बेर बिक रहा है। इन जगहों की बेर की साइज स्थानीय बेर की तुलना में बड़ी होती है। एक किलो में 12 से 15 पीस ही चढ़ता है। फल मंडी व वेरायटी चौक के पास दूसरे जगहों की बेर अभी 40 से 60 रुपये के बीच बिक रही है। फल विक्रेता मो. साहेब ने बताया कि भागलपुर का बेर एक सप्ताह के अंदर बाजार में आ जायेगा। सरस्वती पूजा के समय इसकी खूब मांग रहती है। पहले बंगाल व अन्य राज्यों का बेर ही खूब बिकता था। अब स्थानीय बेर का दबदबा बढ़ गया है। छोटा बेर होने के साथ यह स्वादिष्ट होता है। यहां के बेर दूसरे जिलों में भी जाता है।
सुंदरी, काश्मीरी, ग्रीन एप्पल बेर जल्द ही आयेगा बाजार में
पीरपैंती के किसान नवल किशोर सिंह ने बताया कि भागलपुर में तीन तरह की बेर की उपज अधिक हो रही है। इसमें सुंदरी, कश्मीरी के अलावा ग्रीन एप्पल है। ग्रीन एप्पल बेर का उत्पादन अधिक हुआ है। यह बेर ही सबसे अधिक बिकता है। होलसेल में इसकी कीमत 30 रुपये किलो होती है। बेर दस जनवरी से बाजार में बिकने लगेगा। जबकि सुंदरी बेर 40 से …
नगर निगम में स्वनिधि से समृद्धि शिविर, 48 वेंडरों को वेंडिंग सर्टिफिकेट;
भागलपुर। नगर निगम में गुरुवार से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्वनिधि से समृद्धि शिविर का आयोजन शुरू हुआ है। इस दो दिवसीय शिविर के पहले दिन कई वेंडर पहुंचे, इनमें से 48 वेंडरों को वेंडिंग सर्टिफिकेट दिया गया। पहले सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग डिजिटल दिया जाता था, लेकिन अब केन्द्रीय मंत्रालय से ही वेंडिंग सर्टिफिकेट बनकर आ रहा है। जिन वेंडरों का सर्टिफिकेट बनकर आया है उन्हें वितरण किया जा रहा है।
इस शिविर में वेंडरों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से भी जोड़ा गया। जीवन ज्योति योजना में 11 वेंडरों का आवेदन लिया गया जबकि सुरक्षा बीमा योजना में 13 लोगों का आवेदन लिया गया। पीएम ई श्रम योजना का लाभ 5 वेंडरों को दिया गया। इसके अलावा 9 वेंडरों ने ऋण के लिए आवेदन दिया है। 15 वेंडरों का सोशियो इकोनोमिक प्रोफाइल किया गया। कुल 101 वेंडरों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। शिविर में डे एनयूएलएम के प्रभारी जयप्रकाश यादव, नगर मिशन प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार, मृत्युंजय सिन्हा और पंकज भट्टाचार्य के अलावा सभी कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन मौजूद थीं।
पूर्वी भारत स्तरीय पर्यावरण प्रदर्शनी के लिए आठ बच्चे चयनित;
भागलपुर। ‘बच्चों के लिये ऑनलाइन 50वीं विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2022-23 में भागलपुर से आठ छात्र-छात्राओं का पूर्वी भारत स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इनलोगों ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया था।
इसमें चयनित बच्चे नौ जनवरी को कोलकाता जायेंगे। वहां 10 से 13 तक होने वाली पूर्वी भारत विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2022-23 में भाग लेंगे। यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता पहले सीएमएस स्कूल में 17 दिसंबर को आयोजित हुई थी। जिसमें से 14 छात्र-छात्राओं को चयन किया गया था। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिये चयनित 14 बच्चों ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। जिसमें पूर्वी भारत प्रतियोगिता के लिये चयनित किया गया है। चयनित छात्र-छात्राएं आठवीं से 12वीं कक्षा के सरकारी और प्राइवेट स्कूल के बच्चे हैं।
प्रतियोगिता में भागलपुर से चयनित छात्र-छात्राओं में डीएवी पब्लिक स्कूल के ओंकार जी, सरकारी आदर्श हाईस्कूल नयागांव के आनंद कुमार, सीएमएस हाई स्कूल के हर्ष राज, आनंदराम ढंढानिया सरस्वती विद्या मंदिर के अंकेश आनंद, डीएवी पब्लिक स्कूल बरारी की प्रा…
फिर बदला निर्णय, स्नातक पार्ट तीन की परीक्षा 19 जनवरी से ही;
भागलपुर,। टीएमबीयू के स्नातक पार्ट-तीन की परीक्षा 19 जनवरी से ही होगी। इस बाबत एक बार फिर से परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव करते हुए परीक्षा विभाग ने सूचना जारी कर दी है। एक बार फिर से गुरुवार को स्नातक पार्ट-तीन की परीक्षा का मामला चर्चा में रहा।
सुबह करीब 11 बजे विभिन्न कॉलेजों के बड़ी संख्या में छात्र कुलपति आवास पहुंचे और मांग करने लगे कि उन लोगों की 19 जनवरी से होने वाली परीक्षा को स्थगित किये जाने के आदेश को वापस लिया जाये। इसके बाद दो छात्र कुलपति डॉ. जवाहर लाल से मिले और अपनी मांग रखी। इन लोगों ने कहा कि परीक्षा जारी किये गये कार्यक्रम के अनुसार ही ली जाये। इसे रद्द करने से सत्र लेट होगा। इसके बाद कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक डा. अरुण कुमार को बुलाकर बात की। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कुलपति ने उनसे इस मामले पर बात की और कहा कि उन्होंने सत्र को नियमित करने के लिये हाईकोर्ट में हलफनामा दायर किया है। राजभवन और राज्य सरकार का भी सत्र को नियमित करने को लेकर दबाव है। इसलिये इस परीक्षा को रद्द नहीं करके पहले जारी कार्यक्रम के अनुसार ही 19 जनवरी से आयोजित की जाये…
चैलेंज कप फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में गनगनियां ने भागलपुर को हराया;
सबौर संवाददाता। बाबू सूर्य नारायण सिंह मैदान पर 40 वां फरका फुटबॉल चैलेंज कप प्रतियोगिता में गुरुवार को एनएफसी गनगनियां और एसटी भागलपुर के बीच ग्रुप बी का प्रथम क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। गनगनियां की ओर से प्रथम हाफ के 17 वें मिनट में गुरुदेव ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। लेकिन द्वितीय हाफ के अंतिम क्षण में एसटी भागलपुर टीम से नसीम टूडू ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद पेनाल्टी शूट आउट में गनगनियां की टीम ने 4-1 से जीत दर्ज की। इससे पूर्व उद्घाटन नवनिर्वाचित सबौर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद दीपशिखा नंद परीणा ने किया।
इस मौके पर ग्राम पंचायत फरका मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल, रामचंद्र मंडल, गोपाल राय विजय शाह, पप्पू नेता, मुनीलाल यादव, राजेंद्र प्रसाद देव, गोरेलाल मंडल और अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। निर्णायक कुंजय, जीतू और दशरथ रहे। टूर्नामेंट का अगला मैच आठ जनवरी को बरारी और गोकुलपुर के बीच खेला जाएगा।
विवि के डीएसडब्ल्यू ने दिया इस्तीफा;
भागलपुर। टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के मामले को उलझते देख डीएसडब्ल्यू डॉ. योगेन्द्र ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं दूसरी ओर कमेटी ने टीएनबी मामले में बैठक की। टीएनबी मामले में कुलपति के निर्देश पर बुधवार को पांच लोगों की कमेटी बना दी गई थी। जिसके एक सदस्य डीएसडब्ल्यू डा. योगेन्द्र को बनाया गया था। लेकिन गुरुवार को डॉ. योगेन्द्र छुट्टी पर चले गये थे। सूत्रों ने बताया कि डॉ. योगेन्द्र ने डीएसडब्ल्यू के पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि कुलपति के निर्देश पर सिंडिकेट में राज्यपाल के प्रतिनिधि डॉ. रूबी कुमारी के नेतृत्व में बैठक में इस मामले पर चर्चा हुई। बाहर गये एक अन्य सदस्य को बुलाकर बैठक की गई। इस बैठक के बाद किसी तीसरे विकल्प की बात सामने आ रही है। इस बारे में कमेटी की संयोजक डॉ. रूबी कुमारी ने कहा कि शुक्रवार को इस बारे में निर्णय होगा तब जानकारी दी जायेगी।
सूत्रों ने बताया कि डा. अर्चना साह जब धरने पर बैठी थीं तो डॉ. योगेंद्र ने उन्हें आश्वासन दिया था कि कुलपति से बात हुई है और दो दिनों में निर्णय हो जायेगा। वहीं डीएसडब्ल्यू का मानना था कि वरीयता…
बिहारः भागलपुर के इन दो प्रखंडों में खनिज पदार्थ के संकेत मिले, होगा जीएसआई सर्वे;
पहाड़ी की जड़ें कहलगांव और पीरपैंती तक फैले होने की संभावना को देखते हुए जीएसआई की टीम यहां भी सर्वे करेगी। बिहार के भागलपुर के ये दो क्षेत्र खनिज पदार्थ के लिए पूर्व से चिह्नित भी हैं।
झारखंड स्थित राजमहल की पहाड़ी पर मौजूद खनिज पदार्थ की संभावना को लेकर जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण), देहरादून द्वारा सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे के दायरे में भागलपुर का दो प्रखंड क्षेत्र भी है। पहाड़ी की जड़ें कहलगांव और पीरपैंती तक फैले होने की संभावना को देखते हुए जीएसआई की टीम यहां भी सर्वे करेगी। ये दो क्षेत्र खनिज पदार्थ के लिए पूर्व से चिह्नित भी हैं। सर्वे में निदेशक रवि कुमार और दो जियोलॉजिस्ट सौरव कुमार और जगदीश कुमार शामिल हैं। यह टीम अभी राजमहल पहाड़ी बनने के कारणों का पता लगाएगी। इसके बाद यहां छिपे रहस्यों को उजागर करेगी।
पहाड़ी की चट्टानों में जेमस्टोन व फॉसिल्स होने की संभावना
सर्वे मैप के मुताबिक साहेबगंज के मंडरो, बोरियो, बरेहट गांव के अलावा झारखंड के ही पाकुड़, गोड्डा, दुमका और देवघर जिले के कुछ पथरीले इलाकों में पहा…