डीएम के हस्ताक्षर से पिस्टल का फर्जी लाइसेंस जारी

भागलपुर [संजय सिंह]। राज्य में एक ऐसा फर्जी गिरोह सक्रिय है जो लोगों से मोटी रकम लेकर हथियार का फर्जी लाइसेंस बांट रहा है। खगडिय़ा के जिलाधिकारी (डीएम) के हस्ताक्षर से अमल थापा के नाम से वर्ष 2009 में फर्जी लाइसेंस जारी किया गया। हैरत तो इस बात की है कि डीएम के स्तर से ही संपूर्ण भारत का लाइसेंस निर्गत किया गया है, जबकि पूरे देश का लाइसेंस निर्गत करने का अधिकार डीएम को नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार अमल थापा फर्जी लाइसेंस लेकर झारखंड के एक बड़े ठेकेदार के यहां सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहा था। अमल थापा ने अपना स्थायी पता खगडिय़ा जिला स्थित मानसी थाना क्षेत्र के धरमचक गांव का दिया है, जबकि धरमचक में इस नाम का कोई व्यक्ति है ही नहीं। मानसी पुलिस ने बताया कि पूर्व में भी कुछ लोगों ने सत्यापन के लिए आवेदन दिए थे, लेकिन मामले फर्जी पाए जाने की वजह से आवेदन रद कर दिए गए। थापा को जो लाइसेंस जारी किया गया है उसमें लाइसेंस संख्या 316/2009 दिया गया है। लाइसेंस में इस बात का भी उल्लेख है कि लाइसेंसी 150 बुलेट रख सकता है, जबकि बुलेट बंदूक में लगती है। पिस्तौल के लाइसेंस में इस बात का उल्ल…
Read more about डीएम के हस्ताक्षर से पिस्टल का फर्जी लाइसेंस जारी
  • 0