कहलगांव नगर पंचायत के सफाई कर्मी वेतन बढ़ोतरी और ईपीएफ की मांगों को लेकर गुरुवार को हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही। सफाई कर्मी की हड़ताल से गली मोहल्लों में गंदगी के ढेर लग गए हैं। शहर वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सभी चौक चौराहों पर रखे डस्टबिन भर गए हैं। साथ ही उससे कूड़ा -कचड़ा बाहर निकलकर गिर रहा है। गंदगी के कारण शहर के नाले भी बजबजा रहे हैं। नाले का पानी सडक पर फैल गया है। लेकिन इसकी सुधि लेनेवाला कोई नहीं है। सभी पूर्व पार्षद अपने-अपने चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं तो कार्यपालक पदाधिकारी सोनी कुमारी सफाई कार्य कर रहे संवेदक को दो दिनों में मामला सुलझाने को कह पल्ला झाड़ ली हैं। सफाई मजदूरों का कहना है कि हमलोगों को समान कार्य के लिए समान वेतन का जबतक ठेका एजेंसी भुगतान नहीं करती है हमलोग अपनी हड़ताल नहीं तोड़ेंगे। इस संदर्भ में एसडीओ मधुकांत ने बताया कि नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को संवेदक और सफाई मजदूरों से बात कर जल्द हड़ताल समाप्त कराने कहा गया है।