प्रेम लगन (Prem-Lagan) – Upcoming Angika Movie News
बांका : भोजपुरी व अंगिका भाषा में करीब दो सौ गाना गा चुके गौरव राजा जल्द ही अंगिका भाषा में बन रहीफिल्म प्रेम लगन में नजर आयेंगे. यह बात उन्होंने प्रभात खबर की खास बातचीत में बतायी. उन्होंने इन दिनोंदर्शकों के मन को टटोलते हुए क्षेत्र में अपने को प्रेम लगन में मगन होने की बात बतायी. गौरव राजा ने कहा किफिलहाल जिले के रमणीक स्थलों में अलबम की शूटिंग चल रही है.
यहां के मनोरम दृश्य को शूटिंग के लिए उन्होंने अनुकूल बताते हुए कहा कि दूर्गापूजा के अवसर पर महिमातेलडीहा महरानी की अलबम भी निकाली जायेगी, जिसमें शहर के विजय नगर की 12 वर्षीय मोना यादव ने भीकई गीत गाये हैं. विश्व प्रसिद्ध मंदार गिरी पर भी जल्द से जल्द अलबम शूटिंग होने की भी बात कही.
बताते चलें कि सबों के दिल पर राज करने वाले बांका के गौरव खेसर क्षेत्र के पिपरा गांव के वासी हैं. उन्होंने बड़ेभाई गौतम कुमार यादव के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा कि शुरुआती दिनों में मुझे उनसे भरपूरसहयोग मिला है.
Article Reference:
1. http://www.prabhatkhabar.com/news/35471-story-article.html
Read more
about प्रेम लगन (Prem-Lagan) – Upcoming Angika Movie News