त्रिकूट रोपवे हादसा, 2 की मौत, 48 अन्य फंसे।
झारखंड के देवघर जिले में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पास त्रिकूट पहाड़ियों पर 12 रोपवे केबल कारों की एक-दूसरे से टकराने से कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 48 अन्य अभी भी बीच में फंसे हुए हैं। गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि अब तक 25 लोगों को बचा लिया गया है. उन्होंने पूरे मामले की जांच की भी मांग की है।
भारतीय वायु सेना ने कहा कि दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर बचाव अभियान में शामिल हैं। हादसे के कुछ देर बाद ही सिस्टम चलाने वाले ऑपरेटर मौके से फरार हो गए।
झारखंड पर्यटन विभाग के अनुसार, त्रिकूट रोपवे, 44 डिग्री के अधिकतम लेंस कोण के साथ भारत का सबसे ऊंचा ऊर्ध्वाधर रोपवे है।
18 ट्रालियां ऊपर फंसी
दरअसल, रविवार को रामनवमी की पूजा करने और घूमने के उद्देश्य से यहां सैंकड़ों की संख्या में पर्यटक पहुंचे थे। इस दौरान रोपवे की एक ट्राली नीचे आ रही थी, जो ऊपर की ओर जा रही ट्राली से टकरा गई। जिस समय यह हादसा हुआ करीब दो दर्जन ट्राली ऊपर ही थीं। करीब 18 ट्रालियां ऊपर ही फंसी रह गईं, जिसमें 40 लोग सवार थे। इनमें छोटे बच्चे व महिलाएं भी हैं।
12/04/2022
हादसे में अब तक 3…
Read more
about त्रिकूट रोपवे हादसा, 2 की मौत, 48 अन्य फंसे।