बांका के सभी डैमों में गाद जमा होने के कारण, कम बारिश में ही भर जाता है डैम

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

बांका: विगत दो दिन से हो रही बारिश रविवार को थम गयी. इससे आम लोगों व किसानों ने राहत की सांस ली. मौसम विभाग की सूचना के अनुसार रविवार को भी बारिश होने की संभावना थी लेकिन बारिश नहीं हुई. विगत 26 एवं 27 जून 2015 को क्रमश: 77.2 एवं 70. 4 वर्ष बांका जिले में हुई थी. इससे जिले के लक्ष्मीपुर, बदुआ, ओढ़नी, सरकट्टा, विलासी, अम्हारा, कोझी, मध्यगिरी सहित लगभग दर्जन भर डैमों का जल स्तर बढ़ गया. बांका शहर चांदन व ओढ़नी नदी के बीच में बसा है. शहर पूर्व में चांदन नदी एवं पंश्चीम में ओढ़नी नदी बहती है.
Source: Banka News