मोती झरना, साहिबगंज (Moti Jharna) – Sahibganj

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

Moti Jharna is a natural attraction of Sahibganj District. The stream flowing in this place has its source at the Rajmahal Hills. This place is also a popular picnic spot of the district. Moti Jharna (pearl cascade) is the most picturesque waterfall in Sahebganj district, at the head of a picturesque glen of the Rajmahal hills. The water of a small hill stream tumbles over two ledges of rock, each 50 to 60 feet high.

Moti Jharna, Sahibganj

Moti Jharna is a village located in Talasari block of Sahebganj district of Jharkhand. The scene here is panoramic. As well as the root of water falling from the waterfalls entices the mind. Moti Jharna is located at 25.207144°N 87.726189°E and it has an area of 117 hectares (290 acres)

For people visiting from far off places, three points are to be considered:

(1) There is a dearth of good hotels in the town of Sahibganj, and there can be cases of your pre-booking given to someone else if the demand is great (like during examinations for Govt. jobs / railways, etc);
(2) Medical facilities just do not exist (in the town) in real terms, and
(3) Better to take AC vehicles from Sahibganj to the Jharna spot.

Moti Jharna, Sahibganj

यह साहिबगंज जिले के सबसे प्रसिद्ध झरना में से एक है, बरसात के मौसम में इस जलप्रपात की मनमोहक ख़ूबसूरती देखते ही बनती है। ऊँचे ऊँचें पहाड़ और झरने के आसपास लगे केले के पत्ते और आसपास की हरियाली इस जलप्रपात की ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा देते हैं।

इस झरने के पास ही मंदिर है जो गुफा के अन्दर है, यह मंदिर शिव जी को समर्पित है जिसे मोती नाथ भी कहते हैं, इस कारण से यहाँ के झरने का नाम मोती झरना पड़ा। शिव मंदिर और झरने की वजह से भारी संख्या में भक्त और पर्यटक आते हैं और मनोरम दृश्य का लुफ्त उठाते हैं। अगर आप कभी साहिबगंज जाएँ तो इस जलप्रपात को देखने और आसपास के मनमोहक दृश्य का लुफ्त उठाने अवश्य जाना चाहिए।

मोती झरना साहिबगंज जिले के तालझारी प्रखंड में तालझारी ग्राम से लगभग 2 -3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह झरना राजमहल नामक पहाड़ियों से तीन भागों में विभाजित होकर गिरता है जिसकी ऊँचाई लगभग 50 मीटर है। इस झरने का नाम झरने के पास मोती नाथ ( शिव जी ) के नाम पर रखा गया है।

तालझारी ग्राम से आप जैसे ही मोती झरना की ओर आयेंगे आपको खूबसूरत नज़ारे दिखने शुरू हो जायेंगे, ऊँचे पहाड़, आसपास की हरियाली आपके मन को मोह लेगी। पर्यटन विभाग ने पर्यटकों को लुभाने के लिए कई तरह के कार्य किये हैं जो काफी सराहनीय है जैसे कई जानवरों की मूर्तियाँ, वाच टावर, बैठेने के लिए सीट इत्यादि। इन सभी के अलावा छोटे बच्चों के लिए झूले के भी व्यवस्था है। आप अपने परिवार के साथ भी आकर अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं।

झरने के पास भी बहुत ही अच्छे ढंग से मंदिर की ओर जाने के लिए और नहाने के लिए पूल जैसी व्यवस्था है जिसमें पर्यटक अक्सर नहाते हैं। स्थानीय लोगों की मान्यता के अनुसार इस झरने के जल से स्नान करने से चरम रोग दूर हो जाते हैं। अगर आप प्रकृति प्रेमी या फिर फोटोग्राफी के शौकीन है तो आपको यहाँ जरुर आना चाहिए।

मोती झरने का दृश्य मौसम के अनुसार बदल जाता है, इस झरने को देखने आने का समय मानसून का मौसम है, बरसात में इसमें काफी ज्यादा पानी गिरता है जो दूर से देखने में बेहद ही शानदार दिखाई देता है। अगर आप मोती झरना घूमने जाने का मन बना रहे हैं तो आपको बरसात के मौसम यह फिर ठंड के मौसम में जाना चाहिए।

Moti Jharna Waterfall, Sahibganj

How to Reach:

By Air

The nearest airport is Ranchi Airport (431Km) and Patna Airport (300Km).

By Train

BY Rail: Sahibganj Railway Station is a major railhead of the Eastern Railway zone. The nearest Railway Stations is Mahrajpur (15Km) . Sahibganj to Mahrajpur(Jharkhand) –15 Km (20min)- Rampurhat Passenger ,Rampurhat Passenger .

For budget trip, traveler can take a passenger/express train from Sahibganj to Maharajpur (Passenger train dare = Rs.10 and Express train fare = Rs.15). From the Maharajpur station one can come to main road and hire the auto-rickshaw which will charge Rs.150 to 200 (negotiable) for the trip from Station to Moti Jharna and back.
[N.B : Train frequency is less so plan accordingly]

By Road

Motijharna is connected with Road from NH33 (13KM) by Bus and Auto rickshaw. Nearest major town is Sahibganj. One can book local cab from Sahibganj which will take you to the jharna and will bring you back to Sahibganj.