विद्यालय में ताला जड़ छात्रों ने शिक्षकों को बनाया बंधक एसएच-55 को घंटों किया जाम

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

समस्याओं के मकड़जाल में उलझा मध्य विद्यालय, बेगमपुर के त्रस्त स्कूली छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को विद्यालय में तालाबंदी कर शिक्षकों को बंधक बनाया. साथ ही व्यवस्था में सुधार की मांग को ले प्रदर्शन किया गया. आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में पेयजल, शौचालय, टेबुल, बेंच व शिक्षकों का घोर अभाव है.

छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक मद की राशि नहीं बांटी गयी है. छात्रों ने बताया कि पूर्व प्रधानाध्यापक किचन शेड में ताला लगा कर चले गये हैं. वहीं पूर्व में रखे सैकड़ों बोरियां चावल भी सड़ रहे हैं. इसका परिणाम वर्तमान एचएम अवधेश प्रसाद सिंह को भुगतना पड़ रहा है. वर्तमान एचएम किराये पर बरतन उपलब्ध करा कर मध्याह्न भोजन सुचारु रूप से चला रहे हैं. विगत तीन वर्ष पूर्व इस विद्यालय को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय का दर्जा दिया गया.
Source: Begusarai News