सैंडिस मैदान में आयुक्त करेंगे झंडोत्तोलन;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को सैंडिस मैदान में प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पांडेय सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन करेंगे। वे 8.50 बजे मैदान में आएंगे और 8.55 बजे ग्राउंड में परेड का निरीक्षण करेंगे। यहां से झंडोत्तोलन के बाद 9.30 बजे आयुक्त कार्यालय में झंडोत्तोलन करेंगे। सामान्य शाखा ने प्रमुख कार्यक्रमों का शेड्यूल जारी किया है। डीएम आवास पर 8 बजे, डीआईजी कार्यालय में 9.45 बजे, समाहरणालय में 10 बजे, एसडीओ ऑफिस में 10.10 बजे, एसएसपी कार्यालय में 10.30 बजे, होमगार्ड कार्यालय में 10.45 बजे, पुलिस लाइन में 11 बजे और महादलित टोला में 11.30 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा।

14 महापुरुषों की प्रतिमा पर होगा माल्यार्पण

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। तिलकामांझी चौक पर शहीद तिलकामांझी, लाजपत पार्क में नेताजी सुभाष चंद्र बोस, कचहरी चौक पर सरदार बल्लभ भाई पटेल, नाथनगर में सरदार भगत सिंह, शहीद चौक घंटाघर पर सरदार भगत सिंह, स्टेशन चौक पर डॉ. बीआर आंबेडकर, सदर अस्पताल कैंपस में जयप्रकाश नारायण, भीखनपुर गुमटी-2 पर त्रिमूर्ति, परिसदन में डॉ. राजेंद्र प्रसाद, समाहरणालय में राजाराम मोहन राय, टाउन हॉल में स्वामी विवेकानंद, घंटाघर चौक पर दीपनारायण सिंह, जीरोमाइल चौक स्थित वीर कुंवर सिंह और आदमपुर चौक स्थित चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।

मुख्य समारोह का होगा लाइव टेलीकास्ट

कोविड प्रोटोकॉल के चलते इस बार भी मुख्य आयोजन में भारी भीड़ नहीं होगी। इसके लिए आईटी मैनेजर को निर्देश दिया गया है कि वे सोशल मीडिया के जरिये झंडोत्तोलन कार्यक्रम का लाइव टेली कास्ट करें। स्वतंत्रता दिवस के उमंग को लेकर 13 से 17 अगस्त तक समाहरणालय रंगबिरंगी रोशनी से नहाया रहेगा। रातभर जगमगाती लाइट से रोशनी की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।