अगलगी: नगरपारा उत्तर पंचायत के महादलित टोले में लगी आग, छह घर जले, भारी क्षति

नारायणपुर: नारायणपुर की नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या सात में बुधवार की रात करीब 9:45 बजे घर के दिये से लगी आग में छह घर जल कर राख हो गये हैं. ग्रामीण स्तर से राष्ट्रीय राजमार्ग के गड्ढ़े के पानी से आग पर काबू पाया गया. देखते ही देखते मुहल्ले के सभी घर जल कर राख हो गये.
Source: Bhagalpur News