अगलगी में एक लाख की क्षति

चकाई: थाना क्षेत्र अंतर्गत दुलमपुर पंचायत के पतउवा गांव में बीती रात्रि एक घर में आग लग जाने से एक लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी़ मिली जानकारी के अनुसार पतउवा निवासी कमरू द्दीन अंसारी के यहां बीती रात्रि डिबिया से लगी आग ने भयानक रूप ले लिया तथा पूरे घर को जला कर राख कर दिया़.
Source: Jamui News