अगलगी में दो घर जल कर राख हुए

बखरी(नगर) : सोमवार की दोपहर बागवन पंचायत अंतर्गत लोछे ग्राम में आग लगने से दो घर जल कर राख हो गये. अगलगी में कई घरों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है. अगलगी की घटना में राधे पासवान व लालो पासवान के घर जल कर राख हो गये.
Source: Begusarai News