गरमी शुरू होते ही जिले में अगलगी की घटनाओं में इजाफा होना शुरू हो गया है. गुरुवार की दोपहर में घिया पासवान के घर में अचानक आग लग गयी. आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे आधा दर्जन घर उसकी चपेट में आ गये. इस घटना में लाखों की संपत्ति जल कर नष्ट गयी, जबकि घिया पासवान का तीन वर्षीय पुत्र झुलस गया, जिसकी मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गयी.
Source: Begusarai News
