अधेड़ के साथ ब्याही जा रही हैं बेटियां

पंजवारा: शादी जैसे पवित्र बंधन को हाल के कुछ वर्षो में चंद लालची लोगों ने व्यापार का रूप दे दिया है. जहां इस रिश्ते की अहमियत को तार-तार कर रख दिया है. यहां तक की बाप अपने बेटी को भी सब कुछ जानते हुए एक ऐसे शख्स के साथ उसका रिश्ता तय कर रहा है जो खुद उसकी उम्र का है या फिर 40 , 50 साल का हो चुका है. ऐसे दर्जनों मामले पंजवारा और इसके आस-पास के इलाके में घट चुकी है.
Source: Banka News