अनशन पर बैठे दंपती का अनशन समाप्त

बलिया : बलिया अंचल कार्यालय पर बासगीत परचे की जमीन पर दखल दिलाने की मांग पर दूसरे दिन भी बड़ी बलिया के मो निजाम सपरिवार अनशन पर बैठे रहे. भाकपा माले के जिला सचिव दिवाकर कुमार, नूर आलम, उपप्रमुख मशकूर आलम, जदयू नेता ब्रजकिशोर मेहता ने इस बात की सूचना पदाधिकारियों को दी.
Source: Begusarai News