पीरपैंती: राज्य के पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने गुरुवार को अपने पीरपैंती दौरे में पीरपैंती वासियों को बड़ा तोहफा दिया. उन्होंने कहलगांव के अनादिपुर से बटेश्वर स्थान , विक्रमशिला के लिए पीरपैंती जानेवाली 28 किलोमीटर लंबी सड़क को राज्य उच्च पथ का दर्जा देते हुए 33 करोड़ की लागत से जल्द इसका निर्माण शुरू कराने की घोषणा की. श्री सिंह पीरपैंती एक पेट्रोल पंप का उद्घाटन करने आये थे.
Source: Bhagalpur News
