अपहरणकर्ताओं का सरगना धराया

जमुई: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी डब्लू तांती को उसके घर पोस्तहिया (लक्ष्मीपुर) से गिरफ्तार किया है. डब्लू तांती 14 जुलाई 2014 को चौकीटांड़ व भिमाइन के बीच मतलू यादव के अपहरण का मुख्य सरगना है. यह गिरोह बना कर अपहरण की घटना को अंजाम देता था. उक्त बातों की जानकारी एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सिंह ने सदर थाना में प्रेस वार्ता के दौरान दी.
Source: Jamui News