अपहृत मुंशी सकुशल बरामद

झाझा: बीते बुधवार की रात्रि बाबा हंस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड पटना के अपहृत मुंशी प्रेम सागर चौधरी की झाझा पुलिस ने सकुशल बरामद करने में सफलता पायी है. मुंशी की सकुशल बरामदगी से जहां परिवार के सदस्यों में खुशी का माहौल है. वहीं पुल निर्माण कार्य में लगे ठीकेदार से लेकर कर्मचारी तक ने राहत की सांस ली.
Source: Jamui News