अब तक नहीं प्रारंभ हो सकी हैं खरीफ फसल की बुआई

जमुई: जिले में मानसून का आगमन होने के बाद भी बारिश नहीं होने के कारण अब तक धान, मक्का,अरहर आदि खरीफ फसलों की बुआई नहीं हो पायी है. बारिश नहीं होने के कारण रोहण नक्षत्र बीत जाने के बाद भी धान का बिचड़ा तैयार नहीं होने कारण किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं. कृषि विभाग के कर्मियों की मानें तो सही तरीके से बारिश नहीं होने के कारण धान का बिचड़ा तैयार नहीं हो पाया है. जिसके कारण किसानों को यह चिंता सताने लगी है कि अगर अभी तक बारिश नहीं हुई है तो धान की बुआई कैसे सही समय पर हो पायेगी.
Source: Jamui News