जमुई: सीसा परियोजना के तहत कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा बिना जुताई के गेहूं की बुआई पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कृषि वैज्ञानिक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि अब पारंपरिक तरीके से खेती करना किसी भी दृष्टिकोण से लाभप्रद नहीं है. क्योंकि आबादी बढ़ने के साथ-साथ पैदावार बढ़ाना भी अनिवार्य हो गया है और यह तभी संभव है जब खेती करने के लिए आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रयोग किया जाय.
Source: Jamui News
