अब पार्ट थ्री का रिजल्ट आयेगा देर से

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में बीते दिनों कई हंगामे हुए और तीन विषयों की दोबारा परीक्षा ली गयी. इसका प्रभाव रिजल्ट प्रकाशन पर पड़ेगा. छात्रों के लिये समस्याएं खड़ी होंगी. इस बात का अनुमान अभी से लगा जा रहा है कि पार्ट थ्री का रिजल्ट विलंब से प्रकाशित होगा. खासकर उन विषयों का, जिसकी दोबारा परीक्षा शनिवार को ली गयी.
Source: Bhagalpur News