अब भागलपुर में खुलेगा ओपेन जेल

भागलपुर: भागलपुर सेंट्रल जेल में ओपेन जेल खोले जाने की तैयारी है. इसके लिए प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. बड़े अधिकारियों की एक टीम ने जेल निरीक्षण भी किया है. यह बिहार का दूसरा ओपेन जेल होगा. अभी तक बिहार में एक मात्र ओपेन जेल बक्सर में है.
Source: Bhagalpur News