अब 10वीं में भी करा सकते हैं पुनमरूल्यांकन

भागलपुर: भीषण गरमी में लगातार शिकायत के बाद भी जब यूनिवर्सिटी कैंप की लाइन ठीक नहीं हुई और बिजली नहीं मिली, तो सोमवार शाम छह बजे स्नातकोत्तर के छात्रों का धैर्य जवाब दे गया. गुस्साये 50 से अधिक छात्र यूनिवर्सिटी विद्युत उपकेंद्र घुस आये और वहां तोड़-फोड़ शुरू कर दी. छात्र फ्रेंचाइजी कंपनी के कर्मियों को न केवल मारने उठे, बल्कि उन्हें विद्युत उपकेंद्र कैंपस से खदेड़ भी दिया. कार्यालय के बिजली पोजीशन रजिस्टर फाड़ दिये और अपना गुस्सा कुरसी तोड़ कर निकाला.
Source: Bhagalpur News