भागलपुर: बरहपुरा के कृष्णापुरी कॉलोनी में शुक्रवार को न्यू मॉडर्न चाइल्ड स्कूल के एक बच्चे की हॉस्टल में ही मौत हो जाने के बाद अन्य बच्चे शनिवार को हॉस्टल से चले गये. कुव्यवस्था के कारण 10 वर्षीय छात्र की मौत के बाद से बच्चे दहशत में थे. घटना की जानकारी होने के बाद से ही अन्य बच्चों के भी परिजन पसोपेश में थे. रेल बोगी की तरह नजर आने वाले इस हॉस्टल में बच्चों के रहने के लिए बस एक बर्थ जितनी ही जगह दी गयी है.
Source: Bhagalpur News
