अमरपुर में अब तक नहीं लग सका ऑक्सीजन प्लांट, दो-दो मंत्रियों ने की थी घोषणा;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

अमरपुर (बांका) । अमरपुर में दो वर्ष पूर्व दो-दो मंत्रियों ने कोरोना से बचाव के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की घोषणा की थी। लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। देश में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद राज्य के तात्कालीन पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी व अमरपुर के विधायक सह मंत्री जयंत राज ने अमरपुर रेफरल अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की घोषणा की थी। मालूम हो कि अमरपुर में कोरोना की पहली लहर में तो कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा था लेकिन दूसरी लहर में अमरपुर में दर्जनों लोग इसके शिकार होकर काल के गाल में समा गए थे। उस समय रेफरल अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की भी कमी थी। दो-दो मंत्रियों की घोषणा के बाद क्षेत्र के लोगों में आस जगी कि अब ऑक्सीजन के अभाव में किसी की मौत नहीं होगी। लेकिन दो वर्षों में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने की बात तो दूर इस दिशा में कोई कदम तक नहीं उठाया गया। तात्कालीन पंचायती राज मंत्री ने अपने विभाग से प्लांट लगवाने की घोषणा की थी। पिछले दिनों भी अमरपुर के विधायक सह मंत्री ने क्षेत्रीय दौरे में स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया था कि ऑक्सीजन प्लांट लगाने का वादा जरूर पूरा होगा। इधर कोरोना के नए वेरिएंट की चर्चा होने के बाद स्थानीय लोगों में इस बात की चर्चा फिर से होने लगी है कि आखिर कब तक अमरपुर में ऑक्सीजन प्लांट लगेगा।