अमानवीय: इलाज नहीं, बेड़ी मिली पूनम को

भागलपुर : कोई है देखने वाला. पूनम देवी की पैरों में जंजीर देखकर आप पहली नजर में यही कहेंगे कि कोई खूंखार किस्म की औरत होगी और दंड के रूप में इसे जंजीर से बांध दिया गया है, लेकिन कहानी कुछ और ही है. लौवा लगाम, मधेपुरा की रहने वाली तीन बच्चों की मां पूनम पिछले एक महीने से विक्षिप्त की तरह व्यवहार कर रही है.
Source: Bhagalpur News