अवैध वधशाला हटाने के डीएम के निर्देश पर नगर आयुक्त ने कहा शहर में नहीं है बूचड़खाना

भागलपुर: जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव द्वारा शहर से अवैध बूचड़खाना हटाये जाने के निर्देश पर नगर आयुक्त अवनीश कुमार ने कहा कि शहर में कहीं बूचड़खाना है ही नहीं. उन्होंने कहा कि यहां खुले में मांस व मछली की बिक्री की जाती है. इस पर रोक लगायी जायेगी, पर इसके लिए फोर्स व मजिस्ट्रेट की जरूरत है. प्रशासन पहले यह सुविधा दे, तभी यह काम संभव है. डीएम द्वारा शो कॉज किये जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि बुधवार को वह इसका जवाब देंगे. बता दें कि अलीगंज में सप्लाइ पानी से खून मिला पानी आने के बाद रविवार को वहां काफी हंगामा हुआ था. लोगों ने सड़क जाम किया था. इस पर सोमवार को डीएम ने नगर निगम के पदाधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी थी. काम नहीं करने की स्थिति में कार्रवाई करने को भी एसडीओ को कहा था. इसी दौरान नगर आयुक्त को भी शो कॉज किया था.
Source: Bhagalpur News