असलहों के साथ तीन कुख्यात गिरफ्तार

जिले में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है. इसमें उसे सफलता भी मिल रही है. शनिवार को बेगूसराय पुलिस ने एक राइफल, दो पिस्तौल, 26 गोलियां, तीन मोबाइल व अन्य सामान के साथ तीन कुख्यातों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी मनोज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि बीती रात्अपराधियों को पकड़ने के लिए सभी थानाध्यक्षों को छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है. इसी के तहत शाम्हो के थानाध्यक्ष वैभव कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सिकंदर प्रसाद एवं पुलिस के जवान छापेमारी कर रहे थे.
Source: Begusarai News