अस्पताल में सुरक्षा की मांग को ले चिकित्सकों ने दो घंटे तक काम किया बाधित

बांका. सदर अस्पताल बांका में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग को लेकर सोमवार को ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने दो घंटे तक अपना कार्य बाधित रखा. इस दौरान आउटडोर इमरजेंसी सेवा सहित अन्य सेवाएं बाधित रही. ग्रामीण इलाके से इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को बिना इलाज के ही वापस लौटना पड़ा. सेवा बाधित होने की सूचना सीएस डॉ जितेंद्र कुमार को मिलते ही वो अस्पताल पहुंचे. सभा कक्ष में चिकित्सक के साथ बैठक की.
Source: Banka News