आंगनबाड़ी सेविका के चयन दौरान सीडीपीओ के साथ मारपीट

थाना क्षेत्र की किरतपुर पंचायत के विशनपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 132 के लिए सेविका पद के चयन के लिए शुक्रवार को आमसभा का आयोजन किया गया था. इसी दौरान सीडीपीओ के साथ ग्रामीणों व प्रमुख के बीच झड़प हो गयी, जिससे स्थिति काफी बिगड़ गयी.

इस दौरान सीडीपीओ अंजना कुमारी के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद घायल सीडीपीओ को भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गंभीर चोट बताते हुए सीडीपीओ को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
Source: Begusarai News