आंधी के 48 घंटे बाद पटरी पर आयी बिजली

भागलपुर: सोमवार की शाम आयी तेज आंधी-पानी ने बिजली कंपनी की कमर ही तोड़ दी. काफी मशक्कत से 48 घंटे बाद शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पटरी पर आयी. सोमवार की देर शाम से सीनियर मैनेजर अमित रंजन की देखरेख में कंपनी के इंजीनियरों की टीम व बिजली कंपनी के कर्मचारी दिन-रात बिजली के क्षतिग्रस्त खंभे व तार बदलने में लगे थे. आंधी ने 60 बिजली खंभे में लगे स्टील पैनल, सीमेंट के 30 खंभे, लोहे के चार खंभे व बिजली के तार को बरबाद कर दिया.
Source: Bhagalpur News