आइआइटी का इस सप्ताह आयेगा रिजल्ट, अगले हफ्ते 480 सीटों के लिए होगी काउंसेलिंग

भागलपुर: औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र ( आइटीआइ) में कुल 15 ट्रेडों की 480 सीटों के लिए काउंसेलिंग अगले हफ्ते होगी. विभाग इस बार आमने-सामने की प्रक्रिया अपना रहा है. काउंसेलिंग 2013 व इससे पूर्व के वर्षो की तरह बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद कार्यालय में ही होगी. फिलहाल आइटीआइ कॉमन एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है. पर्षद की मानें तो इस सप्ताह रिजल्ट आ जायेगा और अगले हफ्ते से काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
Source: Bhagalpur News