भागलपुर. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) की आइटीआइ परीक्षा में रविवार को मारवाड़ी पाठशाला से चोरी करते एक परीक्षार्थी को वीक्षक ने पकड़ लिया. परीक्षार्थी का नाम राजू अहमद है और वह गया का रहने वाला है.
Source: Bhagalpur News
