सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत
बीहट : बरौनी रिफाइनरी थाना अंर्तगत देवना स्थित तिलरथ ढाले के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर शुक्रवार की सुबह बोलेरो की ठोकर से लदौरा नींगा निवासी साइकिल सवार 40 वर्षीय मो अख्तर की दर्दनाक मौत हो गयी. बाद में इस हादसे से गुस्साये लोगों ने दुर्घटनास्थल के समीप ही शव के साथ सड़क को जाम कर दिया.
Source: Begusarai News
