आक्रोश: एमडीएम में निकला कीड़ा, बच्चों ने किया हंगामा

अमरपुर: प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों में पिछले कई दिनों से एनजीओ द्वारा रद्दी एमडीएम दिया जा रहा है. इसको लेकर कई विद्यालय के छात्र हंगामा कर चुके हैं. गुरुवार को भी प्रखंड क्षेत्र के वनहारा व गोपालपुर विद्यालय में दिये गये एमडीएम में कीड़ा निकला. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने एमडीएम खाने से इंकार कर दिया और विद्यालय में एनजीओ के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. अगर इस भोजन को बच्चे खा लेते तो करीब पांच सौ बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो सकते थे.
Source: Banka News