आग लगने से महिला मरी

खाना बनाने के क्रम में हुआ हादसा
तेघड़ा थाना क्षेत्र के पकठौल गांव में शुक्रवार की रात खाना बनाने के क्रम में पकठौल निवासी रोशन तांती की पुत्री जख्मी हो गयी, जिसकी बेगूसराय इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. पत्नी को बचाने के क्रम में उसका भी झुलस कर जख्मी हो गया. पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
Source: Begusarai News