भागलपुर: मोटरयान एक्ट के एक मामले में अदालत की नजर में फरार मेयर दीपक भुवानिया के मामले में बुधवार को नया मोड़ आ गया. कोतवाली में रविवार से वारंट खोज रहे पुलिसकर्मियों व अधिकारियों के हाथ एक पंजी लगी है, जिसके अनुसार वारंट को रिकॉल कर पुलिस ने 30 जुलाई 2010 को कोर्ट भेज दिया है. विदित हो कि कोर्ट से जारी स्थायी वारंट को 18 सितंबर 2009 को एसएसपी कार्यालय से कोतवाली भेजा गया था.
Source: Bhagalpur News
