भागलपुर: सबौर ग्रिड से अलीगंज विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 को तीसरे दिन शुक्रवार को भी मेंटेनेंस के लिए बंद रखा जायेगा. इससे दक्षिणी शहर के 10 लाख से अधिक की आबादी की बिजली आपूर्ति सुबह 11 से लेकर शाम चार बजे तक बाधित रहेगी. आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 से मोजाहिदपुर पावर हाउस समेत छह फीडर पटल बाबू, विक्रमशिला, मिरजानहाट, आकाशवाणी, हबीबपुर व कजरैली को बिजली आपूर्ति होती है.
Source: Bhagalpur News
