एसएम कॉलेज घाट की स्थिति
एसएम कॉलेज समीप स्थित गंगा तट पर महिलाओं के कपड़ा बदलने का घर नहीं है. गंगा तट पर अब भी कूड़ा कचरा फेंका जा रहा है. स्थानीय लोग भी गंगा तट पर कचरा फेंकते हैं.यहां गंदगी है. इसके अलावा घाट पर वेपर लाइट नहीं है. कहीं-कहीं तार टूट कर झूल रहा है.
Source: Bhagalpur News
