आज भी निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं

भागलपुर: शहर को बुधवार और गुरुवार को निर्बाध आपूर्ति नहीं होगी. सबौर ग्रिड में स्थापित दो में से एक पावर ट्रांसफॉर्मर रोजाना तीन से चार घंटे के लिए बंद रखा जायेगा. इस दौरान शहर को 70 मेगावाट नहीं, बल्कि 35 मेगावाट ही बिजली मिलेगी. नतीजा बिजली रोटेशन पर रहेगी. तीन घंटे पर एक घंटे ही मुहल्ले को आपूर्ति होगी.
Source: Bhagalpur News