आज मध्य शहर को पांच घंटे नहीं मिलेगी बिजली

भागलपुर: सबौर ग्रिड में आइसोलेटर लगाने के लिए शुक्रवार को सिविल सजर्न विद्युत उपकेंद्र की बिजली सुबह 11 से शाम चार बजे तक बंद रखा जायेगा. टीटीसी विद्युत उपकेंद्र की बिजली सिविल सजर्न विद्युत उपकेंद्र की लाइन पर स्थापित है, जिससे बिजली बंद रहेगी. दोनों विद्युत उपकेंद्र के भीखनपुर, घंटाघर, खलीफाबाग, मशाकचक व नयाबाजार फीडर बंद रहने से मध्य शहर को बिजली नहीं मिलेगी. गोराडीह की भी बिजली सुबह नौ बजे से 11 बजे तक बंद रहेगी. ग्रिड आइसोलेटर लगाने के लिए बरारी विद्युत उपकेंद्र की बिजली बंद रखी गयी.
Source: Bhagalpur News