भागलपुर : शनिवार को शहर में बिजली संकट रहेगा. ग्रिड से 70 मेगावाट की बजाय 40 से 50 मेगावाट ही आपूर्ति की जायेगी. नतीजा, हर घंटे-डेढ़ घंटे पर बिजली कटौती होगी. ट्रांसमिशन के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर गोपाल सिंह परमार के अनुसार बांका पावर ग्रिड और सबौर ग्रिड के बीच नयी लाइन का काम होगा. इस लाइन के नीचे से एनटीपीसी की लाइन गुजरी है.
Source: Bhagalpur News
