आज सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे सभी शिक्षक

प्रतिनिधि, बांका जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव घनश्याम प्रसाद यादव ने नियोजित शिक्षकों के पिछले दिनों से चल रहे आंदोलन को लेकर कहा कि जब तक वेतनमान नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा. शुक्रवार को सभी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सांकेतिक हड़ताल पर रहे. स्कूलों में छात्र व शिक्षक उपस्थित थे, लेकिन पठन-पाठन व अन्य कार्य बाधित रहा. शनिवार को सामूहिक हड़ताल पर सभी शिक्षक रहेंगे. इसकी सूचना विद्यालय में चिपका दी गयी है.
Source: Banka News