भागलपुर: मौसम विभाग ने भागलपुर व आसपास के क्षेत्रों में दो दिन तक छिटपुट बारिश होने की संभावना जतायी है. बारिश शुक्रवार या शनिवार को हो सकती है. आसमान में काले बादल छाये रहेंगे. इस बारिश के बाद तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक कमी आयेगी. इससे ठंड बढ़ेगी. लोगों को गरम कपड़े निकालने की जरूरत पड़ सकती है. वैसे भी नवंबर माह में तापमान के 19 से 24 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. इससे पहले लोगों को बहुत ठंड का एहसास नहीं हो रहा है.
Source: Bhagalpur News
