बेगूसराय(नगर) :जिला पदाधिकारी के आदेश से उप विकास आयुक्त डॉ कौशल किशोर ने जिले के सात पंचायत रोजगार सेवकों को कार्य में लापरवाही बरतने एवं हड़ताल में शामिल रहने के आरोप में बरखास्त कर दिया. जिन पंचायत रोजगार सेवकों को बरखास्त किया गया है, उनमें बछवाड़ा के अमित कुमार, तेघड़ा के मणिशंकर पंडित, बरौनी की बबली कुमारी, नावकोठी केसचिंद्र कुमार, बछवाड़ा के शशिभूषण राय समेत अन्य रोजगार सेवक शामिल हैं.
Source: Begusarai News
