आदमपुर चौक बन गया नरक

भागलपुर: सफाई एजेंसी पर नगर आयुक्त का निर्देश बेअसर साबित हो रहा है. सफाई एजेंसी अपनी मरजी से कूड़ा और गाद का उठाव कर रही है. इसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह का निर्देश है कि नाला से निकाली गयी गाद का उठाव सफाई एजेंसी 24 घंटे के भीतर करे, लेकिन यहां नाला से निकाली गयी गाद 24 घंटे तो दूर, पांच दिन बाद भी सड़क किनारे पड़ी है और उसका उठाव नहीं किया जा रहा है.
Source: Bhagalpur News