आपसी विवाद में दो खेमे में बंटे नक्सली संगठन के सदस्य

जमुई: जिले में एक ओर जहां लगातार बढ़ रही पुलिसिया कार्रवाई से नक्सली संगठन बैकफुट पर है, वहीं पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र के कार्यरत नक्सली संगठन के सदस्य अलग-अलग खेमे में हो गये हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व ही नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी लेारा सेंट्रल कमेटी के नेता चिराग दा को जमुई से हटा कर उसे संथाल परगना का प्रमुख बना दिया गया था. लेकिन चिराग दा ने अब तक संथाल परगना की कमान नहीं संभाली है.
Source: Jamui News