आपूर्ति पर्याप्त, फिर भी नहीं मिल रही बिजली, लोगों ने विद्युत उपकेंद्र के कर्मियों को खदेड़ा

भागलपुर: हाइवोल्टेज लाइन के कास ब्रेकर खराब होने से डेडिकेटर फीडर को घंटों बाद भी जब बिजली नहीं मिली, तो गुस्साये फतेहपुर, रानी तालाब, कछुआ मोड़ इलाके के 50 से अधिक लोग रविवार को बरारी विद्युत उपकेंद्र पहुंच हंगामा शुरू कर दिया. लोगों ने पहले बरारी ग्रामीण सहित इंडस्ट्रियल फीडर की बिजली बंद करायी व विद्युत उपकेंद्र में तोड़फोड़ की कोशिश की. फ्रेंचाइजी कंपनी के स्विच बोर्ड ऑपरेटर (एसबीओ) मो अकबर, लाइन मैन भोला कुमार यादव व राजेश कुमार राय सहित अन्य को बरारी विद्युत उपकेंद्र से खदेड़ दिया.
Source: Bhagalpur News